scriptGanesh Chaturthi : टीवी कलाकारों ने दी गणेशोत्सव की शुभकामनाएं, इस बार गणपति के आगमन पर नहीं होगा धूमधड़ाका | Ganesh Chaturthi : TV actors wish for Ganesh festival | Patrika News

Ganesh Chaturthi : टीवी कलाकारों ने दी गणेशोत्सव की शुभकामनाएं, इस बार गणपति के आगमन पर नहीं होगा धूमधड़ाका

locationमुंबईPublished: Aug 22, 2020 01:05:54 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

बॉलीवुड सेलेब्स के साथ टीवी कलाकार (Bollywood celebs, TV actors) भी हर साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। इस त्योहार को सेलेब्स धूमधाम से मनाते हैं। बप्पा को घर लेकर आते हैं और भव्य आयोजन होता है। हालांकि कोरोना की वजह से इस बार हर वर्ष की तरह भव्य आयोजन नहीं हो पाएगा।

Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi

बॉलीवुड सेलेब्स के साथ टीवी कलाकार (Bollywood celebs, TV actors) भी हर साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। इस त्योहार को सेलेब्स धूमधाम से मनाते हैं। बप्पा को घर लेकर आते हैं और भव्य आयोजन होता है। हालांकि कोरोना की वजह से इस बार हर वर्ष की तरह भव्य आयोजन नहीं हो पाएगा। जी टीवी के ‘कुर्बान हुआ’ में नील का किरदार निभा रहे करण जोतवानी ने कहा, ‘मैं अपने घर पर गणपति तो नहीं बिठाता हूं लेकिन मेरी सोसाइटी में डेढ़ दिन के गणपति की स्थापना की जाती है। हालांकि इस साल यह समारोह नहीं होगा, क्योंकि सोसाइटी में हमें सावधानी रखनी होगी। मैं इस साल इस फेस्टिवल को मिस करूंगा, खास तौर पर तब जब हम मूर्ति विसर्जन के लिए जाते थे। मुझे लगता है इस साल सबसे सुरक्षित उपाय यही होगा कि हम अपने दिलों में बप्पा की स्थापना करें। मैं सभी दर्शकों से निवेदन करना चाहूंगा कि वे त्यौहार का उल्लास सीमित रखें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और सुरक्षित एवं इको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी (Eco Friendly Ganesh Chaturthi) मनाएं।’
‘कुर्बान हुआ’ में चाहत का रोल निभा रहीं प्रतिभा रांटा ने कहा, ‘हम लोग उत्तर भारत में भी गणपति पूजन करते हैं लेकिन यह महाराष्ट्र और मुंबई में मनाए जाने वाले महोत्सव से काफी अलग होता है। पिछले साल तक मैं हर गणेशोत्सव पर अपने दोस्तों के यहां जाती थी, जहां वो पूरे हर्षोल्लास से यह त्यौहार मनाते थे। वो जिस उत्साह के साथ गणपति को घर लाते थे और उनका विसर्जन करते थे, वो देखने लायक होता था और मैं भी उन्हें देखकर बेहद उत्साहित हो जाती थी। इस साल समारोह थोड़ा फीका रहेगा, लेकिन इससे त्यौहारों का जोश कम नहीं होना चाहिए। बप्पा के प्रति भक्ति बनाए रखें और उसी जोश और उत्साह के साथ अपने दिल में उनका स्वागत करें।’
TV actors
‘इश्क सुभान अल्लाह’ में कबीर का किरदार निभा रहे अदनान खान ने कहा, ‘मैंने अपने घर पर कभी गणपति की प्रतिमा नहीं बैठाई, लेकिन मुझे इस त्यौहार से जुड़ा उल्लास बहुत अच्छा लगता है। मुझे मिठाई बहुत पसंद है इसलिए मुझे अलग-अलग तरह के मोदक खाने में बहुत मजा आता है, जो इस दौरान लोग बनाते हैं। जब भी मैं लोगों को यह त्यौहार मनाते हुए देखता हूं तो मुझे लगता है कि उनका उत्साह चरम पर है। हालांकि इस बार यह महोत्सव सादगी से मनाया जाएगा और मैं यकीनन उस जोश और उमंग को मिस करूंगा, जो इस त्यौहार के साथ आता है। उम्मीद करता हूं कि अगले साल गणपति के आगमन पर हमें उसी उत्साह के साथ यह त्यौहार मनाने का मौका मिलेगा।’
‘तुझसे है राब्ता’ में कल्याणी का रोल निभा रहीं रीम शेख ने कहा, ‘हर साल की तरह हम इस साल भी ‘तुझसे है राब्ता’ के सेट पर गणपति बप्पा का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। यह तीसरा साल है, जब हम सेट पर यह त्यौहार मनाएंगे। हम सभी को साथ मिलकर संध्या आरती करने का इंतजार है। हमारे शो में भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर कहानी में बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक इस शो में आने वाले रोमांचक मोड़ को एंजॉय करेंगे। मैं सभी को सीजन के इस त्यौहार के लिए ढेर सारी खुशियां, प्यार और शुभकामनाएं देती हूं।’
‘तुझसे है राब्ता’ में अनुप्रिया का किरदार निभा रहीं पूर्वा गोखले ने कहा, ‘आमतौर पर हम सेट पर पूरे कलाकारों और क्रू मेंबर्स के साथ मिलकर गणपति महोत्सव मनाते हैं। हर साल हम अपने शो तुझसे है राब्ता में गणेश जी का स्वागत करते हैं और इस बार भी हम यह त्यौहार मनाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। जहां हम इस त्यौहार को मनाते हुए सींस की शूटिंग करते हैं, वहीं पर्दे के पीछे पूरी टीम मिलकर इस सेलिब्रेशन को भव्य बनाती है। हम लोग साथ मिलकर मंडप सजाते हैं, जहां गणेश जी की स्थापना होती है और कभी-कभी हम प्रसाद के रूप में घर की बनी मिठाइयां भी लेकर आते हैं। जहां इस साल त्यौहार मनाने को लेकर कुछ पाबंदियां हैं, वहीं इससे हमारा जोश कम नहीं हुआ है और हमें यह त्यौहार मनाते हुए शूटिंग करने का बेसब्री से इंतजार है।’ति सेलिब्रेशन को जरूर मिस करूंगी, जिसे मैं बचपन से देखती आ रही हूं। नागपुर में, जहां मैं पली-बढ़ी हूं, वहां गणपति को घर लाने से लेकर उनके विसर्जन तक, मैं बहुत डांस करती थी। मैं ढोल भी बजाती थी। असल में मैं एक प्रोफेशनल थी और सड़कों पर भी ढोल बजाती थी। हम सभी लोग विसर्जन के दौरान बरसात में डांस करते थे। वो बहुत अच्छे दिन थे। मुंबई में भी मैं अपने हर उस दोस्त के यहां जाती थी, जो अपने घर में भगवान गणेश की स्थापना करते थे। मैं सभी को इतने जोश में देखकर बहुत खुश होती थी। यह रियूनियन का भी एक बढ़िया तरीका था। लेकिन अफसोस कि इस बार हम अपने दोस्तों और इस त्यौहार के सेलिब्रेशन को मिस करेंगे। लेकिन मैं एक चीज जानती हूं कि भगवान गणेश सही मायनों में विघ्नहर्ता हैं और इसलिए मैं उनसे प्रार्थना करती हूं कि इस साल हमारे सारे विघ्न दूर कर दें।’
TV actors
‘कुमकुम भाग्य’ में रिया का रोल निभाने वाली पूजा बनर्जी ने कहा, ‘इस साल गणेश उत्सव बाकी वर्षों से काफी अलग होगा। जहां अब भी महामारी का खतरा मंडरा रहा है और हम न्यू नॉर्मल को अपना चुके हैं, तो ऐसे में मैं गणपति महोत्सव के लिए अपने किसी दोस्त के घर या किसी मंडल में नहीं जाऊंगी। लेकिन मैं घर पर ही बप्पा की पूजा करूंगी और मैं पहली बार गुड़ और नारियल भरकर मोदक बनाऊंगी। हालांकि मैं यह जरूर कहना चाहूंगी कि मैं अपने नॉर्मल गणप
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो