30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां बनने के बाद गौहर खान की हो गई ऐसी हालत, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए बताया

Gauhar Khan Photo : एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस 10 मई को एक बेटे की मां बनी हैं, जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली तस्वीर शेयर की है। साथ ही मां बनने का अनुभव फैंस के साथ शेयर किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

May 16, 2023

gauhar_khan_share_first_picture_late_at_night_after_became_a_mother_and_give_her_health_update.jpg

टीवी से बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) हाल ही में मां बनी हैं। जब से उनके मां बनने की खबर सामने आई है, फैंस खुशी से झूम उठे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार एक्ट्रेस को बधाईयां दी जा रही हैं। जाहिर है कि गौहर ने 10 मई को बेबी व्बॉय को जन्म दिया है। जिसके 5 दिन बाद उन्होंने अपनी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने मां बनने के अपने एक्सीरियंस को भी फैंस के साथ शेयर किया है।

गौहर खान ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक्ट्रेस बिन मेकअप के नजर आ रही हैं। हालांकि मां बनने के बाद का ग्लो एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है। मां बनने के बाद अपनी पहली तस्वीर को पोस्ट करते हुए गौहर ने कैप्शन दिया, 'तो अब रात के 12 बज चुके हैं, एक नई मॉम के रूप में मेरे पहले मदर्स डे का 1 दिन बीत चुका है।'

गौहर ने आगे लिखा, 'अल्हम्दुलिल्लाह, हर चीज और हर किसी के लिए जिन्होंने इसे मेरे लिए इतना खास बनाया। बस अपने बच्चे को गोद में लेना ही अल्लाह की ओर से मेरा सबसे अच्छा तोहफा है। अल्लाहुम्मा बारिक फ़िही। हर साल मैंने उन सभी माताओं के लिए एक पोस्ट लिखी, जिन्होंने मेरे जीवन को प्रभावित किया है, लेकिन मेरे लिए 2023 मदर्स डे की सबसे खास बात यह थी कि मेरी मां ने मुझे मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं।'

यह भी पढ़े - इटली में पति संग वेकेशन एन्जॉय कर रहीं मौनी रॉय, रोमांटिक तस्वीरें हुई वायरल

बता दें कि गौहर खान ने 10 मई को मुंबई के एक हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया है। मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि 'यह एक लड़का है, सही मायने में 10 मई 2023 को हमें खुशियों को असली एहसास हुआ है। हमारा धन्य बेटा सभी को उनके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद देता है। नए माता-पिता बनने को लेकर जैद और गौहर खुशी में काफी खिलखिला रहे हैं।'

गौरतलब है कि गौहर खान और जैद दरबार ने 25 दिसंबर, साल 2020 में मुंबई आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में धूमधाम से निकाह किया था। दोनों की उम्र में करीब 12 साल की उम्र का फासला है। जैद दरबार एक कोरियोग्राफर हैं और म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं।

यह भी पढ़े - अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म में हुई आर माधवन की एंट्री, पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करेंगे दोनों स्टार्स