28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GHKPM में अपनी शादी से भागेगी सवी! भवानी को पहुंचा देगी जेल, शो की कहानी ऐसे बढ़ेगी आगे

GHKPM Spoiler Alert: गुम है किसी के प्यार में' अपकमिंग ट्रैक में सवी को अपना IAS बनने का सपना टूटता हुआ दिखाई देगा। ऐसे में शादी से बचने के लिए ईशा सवी को खुद के लिए आवाज उठाने की सलाह देगी।

2 min read
Google source verification
ghkpm.jpg

'गुम है किसी के प्यार में' सवी करेगी भवानी की पुलिस कंप्लेंट!

GHKPM Spoiler Alert: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में रोजाना धमाके देखने को मिल रहे हैं। शो को TRP लिस्ट में नंबर वन पर बनाए रखने के लिए मेकर्स रोजाना शो में नया-नया एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। जहां एक तरफ शो में सवी को शादी के लिए मजबूर किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर ईशान और रीवा एक-दूजे को दिल दे बैठे हैं। बीते दिन भी देखा गया कि कैसे सवी लड़केवालों के सामने बदतमीजी करती है लेकिन इसके बाद भी लड़का शादी के लिए तैयार हो जाता है। दूसरी तरफ रीवा और ईशान एक-दूजे की बाहों में खोए रहते हैं। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं आने वाले शो काफी दिलचस्प होने वाले हैं।

ससुराल का भयानक सपना देखेगी सवी
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवी को सपना आएगा कि वह ससुराल में रहकर पढ़ाई के लिए जाती है। लेकिन तभी उसकी सास आकर उसे कपड़े धोने के लिए कहती हैं। जब सवी जबान लड़ाती है तो उसकी सास जुबान काटने की धमकी देती है। यह सपना देखते ही सवी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है और वह हरिणी से कहती है कि पता नहीं यह मेरा सपना था या आने वाली जिंदगी।

पुलिस का सहारा लेगी सवी
शो में आगे दिखाया जाएगा कि सवी शादी और करियर के असमंजस में फंसी होगी और ईशा से मिलने जाएगी। ईशा उसे सलाह देगी कि वह बड़ी आजी से बात करे, लेकिन सवी उसे बताएगी कि भवानी उसकी एक नहीं सुनने वाली। ऐसे में ईशा सलाह देगी कि कोई भी तुम्हारी शादी जबरन नहीं करा सकता। ऐसे में तुम या तो पुलिस का सहारा ले सकती हो या फिर एनजीओ की मदद ले सकती हो। ईशा सवी से कहती है कि अपने सपने पूरे करने का फैसला वह खुद ही ले सकती है।

ईशान को इंप्रेस करने में लगी रीवा
'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि रीवा ईशान को इंप्रेस करने के लिए किचन में जाती है और उसकी पसंद जानकर मूंग दाल का हलवा बनाती है। रीवा के इस कदम से ईशान भी काफी खुश होता है।

शादी से भागेगी सवी
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि भवानी एक तरफ सवी को पढ़ाई छोड़कर घर-गृहस्थी संभालने की सलाह देगी। दूसरी ओर अश्विनी सवी से कहेगी कि अगर उसे शादी नहीं करनी है तो वह भाग जाए। ऐसे में माना जा रहा है कि शादी रोकने के लिए सवी घर से भाग जाएगी और पुलिस का सहारा लेगी।

Story Loader