16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 16: घर से बेघर होने के बाद Gori Nagori ने Sajid Khan पर लगाया आरोप! बोलीं – मेरा इस्तेमाल…

राजस्थान की डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के घर में एक महीने से ज्यादा का समय बिता कर बाहर हो चुकी हैं, लेकिन बात ये है कि डांसर ने घर से बाहर आते ही शो के कंटेस्टेंट साजिद खान (Sajid Khan) और एक और कंटेस्टेंट पर बड़ा आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification
घर से बेघर होने के बाद Gori Nagori ने Sajid Khan पर लगाया आरोप

घर से बेघर होने के बाद Gori Nagori ने Sajid Khan पर लगाया आरोप

'बिग बॉस का 16' (Bigg Boss 16) के घर में इन दिनों खूब बवाल मचा है। कोई घर से आधी रात को बाहर जा रहा है तो, कोई 'बलीदान' देने का काम कर रहा है तो, किसी की अचानक ही घर में वापसी हो जाती है। ऐसे में घर में एक महिने से ज्यादा का समय बिताने के बाद राजस्थान की डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) यानी तसलीमा बानो घर से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि गोरी ने घर से बाहर आते ही शो में नजर आने वाले दो बड़े कंटेस्टेंट्स पर बड़े आरोप लगाए हैं, जिनमें घर में सबसे ज्यादा शांत नजर आने वाले साजिद खान (Sajid Khan) और हर बात के बीच में बोलने वाले शिव ठाकरे (Shiv Thakare) का नाम शामिल है। गोरी ने बताया कि 'कैसे इन दोनों ने घर के अंदर गोरी का इस्तेमाल किया'।

साजिद और शिव पर लगाए आरोप

'बिग बॉस 16' की शुरूआत से ही गोरी, साजिद और शिव के साथ ही नजर आती थीं, लेकिन बाहर आने के बाद डांसर पर बड़े आरोप लगाए जो बेहद चौंकाने वाली बात है। घर से बाहर आने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में गोरी नागोरी ने कहा कि 'उन्हें लग रहा था कि वो इस हफ्ते बेघर होने वाली हैं'। साथ ही उन्होंने कहा कि '40 दिन से ज्यादा दिनों तक बिग बॉस के घर में रहना उनके लिए अचीवमेंट हैं'।


वोट बैंक के लिए कर रहे थे मेरा इस्तेमाल

साजिद और शिव के बारे में बात करते हुए गोरी ने बताया कि 'मैं अब बहुत खुश हैं। मैं कई दिनों से बिग बॉस से बाहर होना चाहती थी। मुझे लगता है कि शिव हमारा इस्तेमाल कर रहा था। शिव और साजिद सर के लिए भी हम वोट बैंक थे। अगर आप हमें दोस्त कहते हो तो वैसे ही पेश आओ। लेकिन वो हमेशा हमें अपने से नीचे ही समझते थे'।

यह भी पढ़ें: KBC 14: अपनी हॉटसीट छोड़ Amitabh Bachchan की कुर्सी पर जा बैठी कंटेस्टेंट!


साजिद ने गोरी को बताया था चोर

कई दिनों से गोरी को शिव, अब्दू और साजिद को छोड़ प्रियंका, सौदंर्या और गौतम के साथ रहने लगी थी। गोरी और साजिद के बीच काफी मनमुटाव भी देखने को मिल रहा था। हालांकि, साजिद ने कई बार गोरी को समझाने की कोशिश की। दरअसल, बीते दिनों साजिद ने गोरी को चोर तक कह दिया था, क्योंकि वो बिना पूछे अपने कमरे का सामान बाहर ले जाकर दे रही थीं।

साजिद सबका गलत इस्तेमाल करते हैं

इस बारे में बात करते हुए गोरी ने कहा कि 'लोग उन्हें उनकी उम्र को देखते हुए इज्जत दे रहे थे, जिसका उन्होंने गलत इस्तेमाल किया। साजिद ज्यादा स्मार्ट बन रहे थे'। गोरी ने आगे कहा कि 'क्योंकि हमनें उन्हें प्यार किया, तो उन्हें लगता था कि वो हमेशा सही है। मैंने कुछ चोरी नहीं किया था। बस मैंने दोस्त को सामान दिया था। इस बात का मुद्दा बनाना बहुत घटिया बात है'।

यह भी पढ़ें: मंगेतर ने ही लीक कर दिया इस एक्ट्रेस का इंटीमेट वीडियो