
हम बात कर रहे हैं राजस्थान की लोक नृत्यांगना गुलाबो सपेरा की, जो घुमंतू कालबेलिया समुदाय से हैं। इस समुदाय के लोग सपेरे होते हैं और सांपों को नचाकर गुजारा करते हैं। गुलाबो का जन्म 1960 में राजस्थान के अजमेर जिले के कोटड़ा गांव में हुआ था। यह वही वक्त था जब राजस्थान के कई हिस्सों में बेटियों को पैदा होते ही मार दिया जाता था क्योंकि उन्हें अभिशाप समझा जाता था। अभी इसका चलन काफी कम हो गया है। गुलाबो सपेरा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जिसका जिक्र उन्होंने 'बिग बॉस 5' में किया था। उस सीजन में गुलाबो बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं और अपनी दुखभरी जिंदगी का किस्सा सुनाया था।
'बिग बॉस 5' से गुलाबो सपेरा को काफी नाम मिला।गुलाबो सपेरा ने बताया था कि जब उनका जन्म हुआ तो पिता घर से दूर थे।रिश्तेदारों और वहां मौजूद लोगों ने जब देखा कि बेटी पैदा हुई है तो उन्होंने ले जाकर जमीन में जिंदा दफना दिया। इस बारे में जब गुलाबो कि मां को पता चला तो वह रोने लगी और अपनी बहन के साथ गुलाबो को बचाने चली गई फिर जब गुलाबो को मिट्टी से निकाला तो देखा की गुलाबो की सासे चल रही है।
एक इंटरव्यू के दौरान गुलाबो ने कहा ’घुमंतू समुदाय के हैं तो वहां लड़की पैदा होना अच्छी बात नहीं मानी जाती। उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता, पालने से लेकर शादी में खर्चा, यह सब फालतू माना जाता है। इसीलिए वहां के लोग बेटी को पैदा होते ही जमीन में जिंदा गाड़ देते हैं। गुलाबो जमीन से जिद्दा निकली ती इसलिए लोग उसे डायन भी कहते थे।
Published on:
31 Dec 2021 04:27 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
