26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉपुलर गुलाबो सपेरा जिसे पैदा होते ही जिंदा गाड़ दिया गया था, लोग बुलाते थे ‘डायन’

राजस्थान की लोक नृत्यांगना गुलाबो सपेरा गुलाबो के बचपन की बातें आप नहीं जानते होंगे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनके बचपन की दिल दहला देने वाली घटना, जिसे सुनकर आप के आसूं निकल पड़ेंगे। गुलाबो सपेरा को इतनी पॉप्युलैरिटी मिली कि पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
julabo.jpeg

हम बात कर रहे हैं राजस्थान की लोक नृत्यांगना गुलाबो सपेरा की, जो घुमंतू कालबेलिया समुदाय से हैं। इस समुदाय के लोग सपेरे होते हैं और सांपों को नचाकर गुजारा करते हैं। गुलाबो का जन्म 1960 में राजस्थान के अजमेर जिले के कोटड़ा गांव में हुआ था। यह वही वक्त था जब राजस्थान के कई हिस्सों में बेटियों को पैदा होते ही मार दिया जाता था क्योंकि उन्हें अभिशाप समझा जाता था। अभी इसका चलन काफी कम हो गया है। गुलाबो सपेरा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जिसका जिक्र उन्होंने 'बिग बॉस 5' में किया था। उस सीजन में गुलाबो बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं और अपनी दुखभरी जिंदगी का किस्सा सुनाया था।

'बिग बॉस 5' से गुलाबो सपेरा को काफी नाम मिला।गुलाबो सपेरा ने बताया था कि जब उनका जन्म हुआ तो पिता घर से दूर थे।रिश्तेदारों और वहां मौजूद लोगों ने जब देखा कि बेटी पैदा हुई है तो उन्होंने ले जाकर जमीन में जिंदा दफना दिया। इस बारे में जब गुलाबो कि मां को पता चला तो वह रोने लगी और अपनी बहन के साथ गुलाबो को बचाने चली गई फिर जब गुलाबो को मिट्टी से निकाला तो देखा की गुलाबो की सासे चल रही है।

यह भी पढ़े- Harry Potter: Emma Watson के लिए Rupert Grint को Kiss करना था टैरिबल एक्सपीरियंस

एक इंटरव्यू के दौरान गुलाबो ने कहा ’घुमंतू समुदाय के हैं तो वहां लड़की पैदा होना अच्छी बात नहीं मानी जाती। उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता, पालने से लेकर शादी में खर्चा, यह सब फालतू माना जाता है। इसीलिए वहां के लोग बेटी को पैदा होते ही जमीन में जिंदा गाड़ देते हैं। गुलाबो जमीन से जिद्दा निकली ती इसलिए लोग उसे डायन भी कहते थे।