6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special : गौतम रोडे ने 13 साल छोटी एक्ट्रेस की थी शादी, जानिए एक्टर से जुड़ी अनसुनी बातें

टीवी के मशहूर एक्टर गौतम रोडे आज अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं। गौतम रोडे का जन्म ...

2 min read
Google source verification
Gautam Rode

Gautam Rode

टीवी के मशहूर एक्टर गौतम रोडे आज अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं। गौतम रोडे का जन्म 14 अगस्त, 1977 को नई दिल्ली में हुआ था। गौतम टीवी के सफल एक्टर हैं। उन्होंने पंखुरी अवस्थी से शादी की है। पंखुरी भी टीवी इंडस्ट्री से ही है। दोनों हैपिली मैरिड हैं। गौतम रोडे और उनकी पत्नी पंखुड़ी अवस्थी के बीच 13 साल का अंतर है। गौतम और पंखुड़ी ने पिछले साल फरवरी में शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात सोनी टीवी के शो 'सूर्यपुत्र कर्ण' (2015) के सेट पर हुई थी। जहां दोनों दोस्त बने गए फिर गौतम और पंखुड़ी की दोस्ती प्यार में बदल गई। शो गौतम ने जहां कर्ण का रोल प्ले किया था वहीं पंखुड़ी द्रौपदी के रोल में थीं।

मुंबई के एक पॉश अपार्टमेंट में वो वाइफ पंखुरी के साथ रहते हैं। गौतम और पंखुड़ी ने साल 2018 में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए हैं। दोनों ने फरवरी में शादी कर ली थी। पंखुरी और गौतम शादी के बाद से बहुत खुश हैं। शादी के बाद पंखुरी ने घर की जिम्मेदारी खुद पर ली और खूबसूरती से सजाया। लिविंग रूम हो या फिर डाइनिंग स्पेस दोनों ने अपने घर की सजावट पर खास ध्यान दिया है। दोनों हर साल अपने घर में गणपति की मूर्ति भी बिठाते हैं।

गौतम ने अपने टीवी कॅरियर की शुरुआत 1995 में 'जहां प्यार मिले' सीरियल से की थी। इसके बाद वो 'रिश्ते' (2000), 'अपना अपना स्टाइल' (2001), 'बा बहू और बेबी' (2005), 'इंतेजार' (2008), 'आहट' (2010), 'परिचय' (2011), 'सरस्वतीचंद्र' (2013), 'सूर्यपुत्र कर्ण'(2015) जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं। टीवी शो के अलावा गौतम 'अनर्थ'(2002), 'यू-बोमसी एंड मी'(2005), 'अज्ञात'(2009) जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।