30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुल्हन बनीं हिना खान, लुक देख फैंस हुए दीवाने

हिना खान (Heena Khan) बनी दुल्हन दुल्हन बनी तस्वीरों को हिना खान ने किया शेयर प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) संग दिखाईं देंगी म्यूजिक अलबम में

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 11, 2019

heena khan bridal look

heena khan bridal look

नई दिल्ली। टीवी से बॉलीवुड पहुंची हिना खान (Heena Khan) के चर्चें हर कही हो रहे हैं। कभी वो अपने लुक के लिए सुर्खियां बटोंरती हैं तो कभी अपने अवॉर्डस के लिए। हिना आजकल अरिजीत सिंह (Arjit Singh) के म्यूजिक एलबम में उनके अपोजिट अपने खास दोस्त प्रियांक शर्मा (priyank sharma) के साथ नज़र आने वाली हैं। लेकिन हिना खान आजकल अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में बनी हुईं हैं। इन तस्वीरों में वह एक नई-नवेली दुल्हन की तरह सजी धजी नजर आ रही है और उनका लुक दिल को छू लेने वाला दिखाई दे रहा है।

Instagram .com/p/B57DN-ZJlPT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading" data-instgrm-version="12" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:658px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">
View this post on Instagram

From the sets of Raanjhana..🌹

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

यह तस्वीरें उसी एल्बम की है जो आप देख सकते हैं। फोटोशूट के दौरान हिना खान खिलखिलाकर हंस दी हैं और उनके चेहरे की खुशी को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि जैसे सचमुच उनकी शादी होने जा रही है। आप देख सकते हैं इस फोटोशूट की तस्वीरों में हिना खान का लुक किसी रानीसा से कम नहीं लग रहा है और उनका लुक दिल को लुभाने वाला नजर आ रहा है। इसमें हिना खान जिस अंदाज में अपनी पलकों को झुका रही है, उसे देखने के बाद उनके बॉयफ्रेंड उनके लिए पागल हो सकते हैं। वैसे हिना खान के इस ब्राइडल लुक को काफी पसंद किया जा रहा है और सभी इस लुक को खूब प्यार भी दे रहा है।