
नई दिल्ली: बिग बॉस के घर से हिमांशी खुराना बाहर हो चुकी हैं। शो के दौरान हिमांशी खुराना की शहनाज गिल सहित कई कंटेस्टेंट्स के साथ नोक-झोंक भी देखने को मिली। लेकिन आसिम रियाज के साथ उनकी एक अलग ही बॉन्डिंग देखने को मिली थी। ये रिश्ता भले ही बहुत ही कम समय के लिए घर के अंदर रहा हो, लेकिन ऑडियंस की दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई। घर से बाहर निकलने के बाद हिमांशी लगता है आसिम को बहुत मिस कर रही हैं, तभी तो उन्होंने अपनी और आसिम की बहुत ही क्यूट सी वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है।
View this post on Instagram😢😢 #asimanshi @asimriaz77.official
A post shared by Himanshi Khurana (daddu🐸) (@iamhimanshikhurana) on
इस वीडियो में आसिम और हिमांंशी एक-दूसरे से बात करते हुए दिखाए दे रहे हैं। वीडियो में आसिम हिमांशी से अपने दिल की बात कर रहे हैं। आसिम कह रहे हैं मेरी तुम्हारे फीलिंग्स हैं वो सच्ची हैं। इसपर हिमांशी कहती हैं कि तुम मेरे बहुत क्यूट फ्रेंड हो। हिमांशी ये भी कहती हैं कि मेरे निकलने का यह सही टाइम है ताकि तुम अपने गेम पर ध्यान दे सको। दोनों की बातचीत का यह वीडियो खुद हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरीज भी शेयर की, जिसमें आसिम के अलावा उन्होंने शेफाली और हिंदुस्तानी भाऊ के साथ तस्वीर शेयर की।
View this post on Instagram#asimanshi #motupatlu #daddu @asimriaz77.official
A post shared by Himanshi Khurana (daddu🐸) (@iamhimanshikhurana) on
इस वीडियो से यह साफ है कि हिमांशी घर से निकलने के बाद आसिम को बहुत को मिस कर रही हैं। आपतो बता दें कि हिमांशी ने घर से निकलने के बाद कहा था कि 'मुझे नहीं पता कि बाहर चीजें किस तरह दिखाई जा रही हैं? लेकिन, हमारे बीच प्यार जैसा कुछ नहीं था। उसने मुझे बोला था कि वह मुझे पसंद करता है, लेकिन मैंने उसपर वहीं विराम लगा दिया था। मैं पहले से ही किसी और से प्यार करती हूं। हिमांशी ने कहा कि जब मेरी तबीयत खराब थी तो आसिम ने मेरी बहुत हेल्प की थी। एक लड़का- लड़की दोस्त भी तो हो सकते हैं। आसिम और मैं अब हमेशा के लिए दोस्त रहेंगे।
View this post on InstagramJewellery @urbanmutiyar Outfit @aachho
A post shared by Himanshi Khurana (daddu🐸) (@iamhimanshikhurana) on
Published on:
10 Dec 2019 11:25 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
