
Himanshi Khurana Fashion Show at home
नई दिल्ली | लॉकडाउन (Lockdown) में सभी स्टार्स फैंस को घर पर रहकर ही इंटरटेन करने की कोशिश कर रहे हैं। वो कुछ ना कुछ नया सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए शेयर करते रहते हैं। इसी बीच बिग बॉस फेम और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने एक फैशन शो (Fashion Show) में रैंप वॉक किया जिसका नाम है क्वारेन्टीन फैशन शो 2020 (Quarantine Fashion Show 2020)।
इसमें हिमांशी ने अपना वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल अवतार दिखाया और साथ में ऑडियंस भी दिखाई दी। हिमांशी का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो अलग-अलग ड्रेसेस में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।
दरअसल, जहां सेलेब्स घर पर ही सॉन्ग से लेकर शॉर्ट फिल्म बनाकर फैंस के बीच शेयर कर रहे हैं वहीं हिमांशी ने भी फैशन शो (Himanshi Khurana Fashion Show) का एक नया आईडिया निकाला।
हिमांशी ने अपने घर को ही रैंप वॉक बना लिया और डिफ्रेंट आउटफिट के साथ कैट वॉक दिखाई। हिमांशी ने इस फैशन शो को नाम दिया क्वारंटीन फैशन शो 2020 जिसका वीडियो (Video) इंटरनेट पर छाया हुआ है।
सबसे पहले हिमांशी ओरेंज कलर की ड्रेस में आई जिसमें वो किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं। उसके बाद उन्होंने ट्रेडिशनल अवतार दिखाने शुरू किए। ब्लैक कलर के टॉप के साथ शिमरी गोल्ड में लॉन्ग स्कर्ट पहने हिमांशी बिल्कुल परफेक्ट मॉडल लग रही थीं।
वहीं गाउन में भी हिमांशी ने बढ़िया अदा दिखाई। इस दौरान हिमांशी को ऑडियंस के रूप में देखने के लिए उनकी फैमिली बैठी थी। जाहिर है कि हिमांशी ने फैशन शो का नया आईडिया सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। अब देखना होगा इसके बाद कौन इसे फॉलो करता है।
Published on:
20 May 2020 02:46 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
