
जब Himesh Reshammiya की पत्नी सोनिया ने सोनम कपूर को टक्कर, 'प्रेम रतन धन पायो' पर किया डांस
मुंबई। रियलिटी सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल' ( Indian Idol ) में इन दिनों शादी, रस्में और भारतीय रिवाजों पर एक्ट किया जा रहा है। इस शो में शादीशुदा जोड़ों को स्टेज पर बैठाकर एक्ट हाल ही किया गया। इसमें जज नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) और रोहनप्रीत ( Rohanpreet Singh ), भारती सिंह ( Bharti Singh ) और हर्ष लिंबाचिया ( Harsh Limbachiya ) और हिमेश रेशमिया ( Himesh Reshammiya ) और सोनिया ( Sonia ) के जोड़ों को दुल्हा-दुल्हन वाला फील फिर से कराया गया। इसी दौरान सोनिया ने 'प्रेम रत्न धन पायो' सॉन्ग पर डांस किया।
नेहा-रोहनप्रीत के लिए खास लड्डू
हिमेश की पत्नी सोनिया अपने घर से लड्डू बनाकर लाईं। ये लड्डू खास तौर पर जज नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत को भेंट किए गए। हालांकि लड्डुओं का स्वाद 'इंडियन आइडल' के सभी सदस्यों ने चखा।
सोनम के गाने पर किया डांस
बता दें कि सोनिया टेलीविजन एक्ट्रेस हैं। हिमेश कई बार बता चुके हैं कि उनकी हेयर स्टाइल और फिजिक को बदलने में सोनिया की प्रेरणा का बड़ा रोल है। जब सोनिया 'इंडियन आइडल' के सेट पर आईं, तो हिमेश का चेहरा खिलना स्वाभाविक ही था। जब सोनिया ने हिमेश के सॉन्ग 'प्रेम रतन धन पायो' पर डांस किया, तो माहौल में चार चांद लग गए। 'प्रेम रतन धन पायो' मूवी के इस टाइटल सॉन्ग में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने जबरदस्त डांस किया था। यह गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि हर शादी, समारोह में इस गाने को बजाया जाने लगा। इसका हुक स्टेप लगातार ट्रेंड में रहा था।
सोनिया ने इस मौके पर कहा,'यह मेरे और हिमेश दोनों के लिए बेहद खास अनुभव था। हिमेश मुझे उसके सॉन्ग पर डांस करते देख बहुत खुश हुए और उनके चेहरे पर मुस्कान देखकर मैं भी बेहद खुश हुई।'
Published on:
02 Jan 2021 07:49 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
