
Hina khan Aka Komolika returns in Kasautii Zindagii Kay 2
एकता कपूर का मशहूर शो 'Kasautii Zindagii Kay 2' इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस शो में आ रहे नए-नए ट्विस्ट दर्शकों बहुत पसंद आ रहे हैं। हाल ही में शो में मिस्टर बजाज की एंट्री हुई है। शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि 'कसौटी जिंदगी की 2' में हिना खान यानी कोमोलिका की वापसी हो रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार शो में कोमोलिका तगड़ी प्लानिंग के साथ वापसी कर रही है। बताया जा रहा है कि हिना खान इस बार करण सिंह ग्रोवर से हाथ मिलाने वाली हैं। शो के आने वाले एपिसोड में कोमोलिका और मिस्टर बजाज एक साथ हो जाएंगे। कोमोलिका ने ये दोस्ती का हाथ मिस्टर बजाज की तरफ इसलिए बढ़ाया है ताकि वो अनुराग और प्रेरणा से बदला ले सकें।
View this post on InstagramA post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on
शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इसमें कोमोलिका साफ नजर आ रही हैं। रेड कलर की ड्रेस पहने कोमोलिका, मिस्टर बजाज से मिलने जाती हैं और उन्हें एक फाइल देती हैं। इसमें अनुराग की कंपनी के जरूरी कागजात होते हैं जो कि मिस्टर बजाज को मिल जाते हैं। कोमोलिका कहती है कि वो अपना बदला लेना कभी नहीं भूलती है।
Published on:
22 Jun 2019 02:10 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
