23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Kasautii Zindagii Kay 2’ में कोमोलिका की वापसी! अनुराग-प्रेरणा से बदला लेने के लिए मिस्टर बजाज से मिलाएंगी हाथ

रिपोर्ट्स के अनुसार शो में कोमोलिका तगड़ी प्लानिंग के साथ वापसी कर रही है। हिना खान इस बार करण...

2 min read
Google source verification
Hina khan Aka Komolika returns in Kasautii Zindagii Kay 2

Hina khan Aka Komolika returns in Kasautii Zindagii Kay 2

एकता कपूर का मशहूर शो 'Kasautii Zindagii Kay 2' इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस शो में आ रहे नए-नए ट्विस्ट दर्शकों बहुत पसंद आ रहे हैं। हाल ही में शो में मिस्टर बजाज की एंट्री हुई है। शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि 'कसौटी जिंदगी की 2' में हिना खान यानी कोमोलिका की वापसी हो रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार शो में कोमोलिका तगड़ी प्लानिंग के साथ वापसी कर रही है। बताया जा रहा है कि हिना खान इस बार करण सिंह ग्रोवर से हाथ मिलाने वाली हैं। शो के आने वाले एपिसोड में कोमोलिका और मिस्टर बजाज एक साथ हो जाएंगे। कोमोलिका ने ये दोस्ती का हाथ मिस्टर बजाज की तरफ इसलिए बढ़ाया है ताकि वो अनुराग और प्रेरणा से बदला ले सकें।

शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इसमें कोमोलिका साफ नजर आ रही हैं। रेड कलर की ड्रेस पहने कोमोलिका, मिस्टर बजाज से मिलने जाती हैं और उन्हें एक फाइल देती हैं। इसमें अनुराग की कंपनी के जरूरी कागजात होते हैं जो कि मिस्टर बजाज को मिल जाते हैं। कोमोलिका कहती है कि वो अपना बदला लेना कभी नहीं भूलती है।