
Hina Khan
टीवी अभिनेत्री Hina Khan इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वह अपने शो के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। 'बिग बॉस 11' से हिना खान, विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा की दोस्ती फेमस हैं। ये तीनों दोस्त 'बिग बॉस' के बाद भी मिलते और मस्ती करते हुए नजर आते हैं। हिना खान और विकास गुप्ता को लेकर एक नई खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार विकास गुप्ता और हिना खान की दोस्ती टूट गई है। दोनों की लड़ाई का एक छोटा सा नमूना बॉक्स ऑफिस क्रिकेट लीग मैच के दौरान देखने को मिला। एक साथ स्टेडियम में मौजूद होने के बावजूद हिना और विकास ने एक-दूसरे से हाय-हैलो नहीं किया। जब हिना और विकास का आमना-सामना भी हुआ, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को बुरी तरह इग्नोर कर दिया।
इस लड़ाई की वजह कोई और नहीं, बल्कि हिना खान के खास दोस्त प्रियांक शर्मा को बताया जा रहा है। दूसरी तरफ, हिना खान और प्रियांक शर्मा की पिछले दिनों लव त्यागी से भी अनबन हुई है। लव ने हिना को इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है। हिना खान जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है। उन्होंने विक्रम भट्ट की फिल्म साइन की है।
Published on:
11 Apr 2019 05:01 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
