25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिना खान को मिला धोखा! पोस्ट शेयर कर छलका दर्द

हिना खान की गिनती टीवी के चर्चित चेहरों में की जाती है। ये आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अदाकारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन उनके हालिया पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Dec 07, 2022

jhgbjhgb.jpg

सोशल मीडिया पर हिना खान (Hina Khan) काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस के लिए अक्सर पोस्ट शेयर करती रहती हैं, मगर हिना खान का लेटेस्ट पोस्ट देखकर फैंस परेशान हो गए हैं। उनके पोस्ट से ऐसा मालूम पड़ रहा है जैसे कि किसी ने उन्हें धोखा दिया हो। वह इस पोस्ट में लोगों को सावधान रहने की भी नसीहत देते हुए भी दिख रही हैं।

हिना खान ने दो इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। पहले पोस्ट में हिना लिखती हैं ‘जो लोग आपके साथ विश्वासघात करते हैं उनपर अंधविश्वास करने के लिए खुद को माफ क। कभी-कभी अच्छा दिल बुरा नहीं देख पाता है।

वहीं दूसरी स्टोरी में हिना लिखती हैं- ‘विश्वासघात एकलौता सच है जो बरकरार रहता है। लेट नाइट थॉट्स।’

यह भी पढ़ें- मोबाइल, पत्थर, रस्सी और चेन के बाद अब उर्फी जावेद ने लटकाई चाबियां

हिना खान को किसने धोखा दिया है और उन्होंने ऐसा पोस्ट क्यों किया है ये तो पता नहीं चला है लेकिन हिना खान के ऐसे पोस्ट देखकर फैंस परेशान जरूर हो गए हैं।

लोग उनसे तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “सब कुछ अच्छा है, उम्मीद है कि सब ठीक हो।”

एक अन्य फैन ने लिखा, “हिना खान को और ताकत मिले, सब कुछ सुरक्षित रहेगा।”

एक और फैन ने लिखा,“क्या हिना खान किसी समस्या का सामना कर रही हैं? वो टूटा हुआ दिल क्यों पोस्ट कर रही हैं।”

हिना और रॉकी सालों से साथ हैं। हिना खान और रॉकी की मुलाकात 2009 में हुई थी। सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर उनकी मुलाकात हुई थी। तभी से वे दोनों साथ हैं। फैंस बस दुआ ही मांग रहे कि उनके और रॉकी के बीच सब कुछ ठीक हो।

यह भी पढ़ें- इस साल इन स्टारकिड्स ने रखा फिल्मी दुनिया में कदम