
Hina Khan Video
नई दिल्ली: पहले टीवी पर अपनी छाप छोड़ने वालीं और फिर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वालीं एक्ट्रेस हिना खान की तगड़ी फैन फोलोइंग है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही हिना खान ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं।
View this post on InstagramAre u excited #HumkoTumMilGaye #FeelKaroReelKaro
A post shared by HK (@realhinakhan) on
हिना खान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में हिना खान व्हाइट गाउन में दुल्हन की तरह तैयार होकर झूमती हुईं नजर आ रही हैं। व्हाइट गाउन में हिना काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, वीडियो में हिना खान परी परी गााने पर झूमती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा, "क्या आप एक्साइटिड हैं?"
दरअसल, हिना खान का जल्द ही नया वीडियो सॉन्ग 'हमको तुम मिल गए' रिलीज होने वाला है। इसमें उनके साथ एक्टर धीरज धूपर हैं। इस गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें हिना खान और धीरज धूपर का रोमांटिक अंदाज दिखाई दे रहा है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान इससे पहले नागिन 5 में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ धीरज धूपर भी थे। वहीं, हाल ही में हिना टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनीं। उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया। इसके अलावा हिना हाल ही में जी5 की सीरीज़ अनलॉक में नज़र आई थीं। सीरीज़ 27 जून को रिलीज़ हुई थी।इस सीरीज़ में उनके साथ कुशाल टंडन भी लीड रोल में नज़र आए थे।
View this post on InstagramSending love, wherever it is needed..
A post shared by HK (@realhinakhan) on
Published on:
14 Sept 2020 02:21 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
