
Hina Khan On Cancer
Hina Khan On Cancer: हिना खान को लेकर अक्सर उनके फैंस चिंता में रहते हैं। वहीं, हिना खान भी उनके साथ अपनी कैंसर की जर्नी शेयर करती रहती है। हिना खान को खोने से जितना डर उनके परिवार को लगता है उतना ही डर उनके फैंस में भी देखा जाता रहा है। ये सब हम नहीं हिना ने खुद बताया है वहीं उन्होंने कैंसर से लगने वाले डर को भी जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि भगवान जो चाहता है वही होगा। हिना अक्सर वह अपने पोस्ट में अपना दर्द बयां भी करती रहती हैं। वह कैंसर को हराने के लिए एक फाइटर की तरह जंग लड रही हैं, लेकिन कभी-कभी वह हार मानती भी नजर आती हैं। वह कैंसर और मौत दोनों से डरती भी दिखाई देती हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है जहां एक तरफ उन्होंने अपने फैंस की तारीफ की हैं वहीं वह कुछ ऐसा बोल गईं जिसकी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की होगी।
हिना खान ने पिंकविला से बातचीत की और साथ ही कई बातें भी बताई। उन्होंने कहा कि कैंसर होने के बाद मुझे पता चला कि लोग मुझसे कितना प्यार करते हैं। मेरे लिए व्रत रख रहे हैं, रोजे रख रहे हैं, हवन कर रहे हैं। हिना बोलीं, “मैं ये सब बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बोल रही हूं। मेरे पास इन लोगों के वीडियोज आते हैं। वह मेरे लिए दुआएं कर रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोगों ने मेरे नाम का हैंडपंप तक लगवा दिया है ताकि जितने लोग इससे पानी पिएं मुझे दुआ दें। रमजान चल रहा है और लोग मेरे नाम से सदका कर रहे हैं और चीजें बांट रहे हैं।”
हिना ने आगे कहा, "कई लोग ऐसे भी है जिन्हें मैं नहीं जानती। वह मेरे लिए साईं बाबा की विभूति भेज रहे हैं। मैं प्रतीक सहजपाल से कभी नहीं मिली। उसकी मां मेरी बेस्ट फ्रेंड बन गई हैं। पता नहीं कितने एक्टर्स के मां-बाप मुझसे बात करते हैं दुआएं देते हैं। मेरे लिए यही बहुत है।” आगे हिना ने कहा, "मैं अपने कैंसर से निजात पाने के लिए डॉक्टर्स की सलाह पर सब कुछ कर रही हूं, लेकिन अब भी अगर मुझे कुछ होता है तो ऊपरवाले की मर्जी होगी।”
Published on:
26 Mar 2025 02:32 pm

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
