27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग के लपेटे में आकर बुरी तरह जख्मी हुईं हिना खान, ‘कसौटी जिंदगी ‘ के सेट पर हुआ हादसा

हिना खान जल्द ही शो से ब्रेक लेने वाली हैं। इस वजह से वह जल्दी-जल्दी शूटिंग कर रही हैं।

2 min read
Google source verification
hina-khan-got-injured-at-kasauti-zindagi-kay-2-set

hina-khan-got-injured-at-kasauti-zindagi-kay-2-set

मशहूर अभिनेत्री हिना खान ( Hina Khan ) 'कसौटी जिंदगी के 2' ( kasauti zindagi kay 2 ) के सेट पर घायल हो गईं हैं। हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डाल कर अपने फैंस को यह जानकारी दी । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पर कुछ फोटो शेयर की जिसमें उनका हाथ जला हुआ नजर आ रहा है।

View this post on Instagram

#HinaKhan Got Injured At #kasautiizindagiikay2 Set

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

बता दें कि हिना खान जल्द ही शो से ब्रेक लेने वाली हैं। इस वजह से वह जल्दी-जल्दी शूटिंग कर रही हैं। माना जा रहा है कि इसी हड़बड़ी में हिना खान के साथ यह दुर्घटना घट गई। बताया जा रहा है कि हिना शूटिंग के दौरान एक सीन में इतना खो गई कि वह अपना हाथ जला बैठी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हिना ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'दुआएं करें में जल्द ठीक हो जाऊं।'

हिना खान 'कसौटी ज़िंदगी की 2' के अपने किरदार कोमोलिका चौबे बासु का किरदार निभा रही हैं। यह एक निगेटिव किरदार है जिसे फैंस से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।