
Hina Khan Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
नई दिल्ली: एक्ट्रेस हिना खान आज टेलीविजन का बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं। सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से शुरू हुआ उनका सफर अब बॉलीवुड तक जा चुका है। हिना का नाम उन एक्ट्रेसेज़ में शामिल है जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है। सीरियल के अलावा हिना टीवी के पॉपलुर शो 'बिग बॉस 11' में भी नजर आई थीं। इस शो ने भी उन्हें काफी पॉपुलैरिटी दी थी और आज वह 'बिग बॉस' के 14वें सीजन में बतौर सीनियर नजर आ रही हैं। हिना ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी। लेकिन अब इस सीरियल को लेकर हिना ने बड़ा खुलासा किया है।
View this post on Instagram#HKBiggBossLookBook #SherrKhanIsBack #ToofaniSeniorHina #BB14 . . ~ #TeamHK
A post shared by HK (@realhinakhan) on
पिंकविला से बात करते हुए हिना ने बताया कि 'मुझे अपना पहला टेलीविजन शो पहले ही ऑडिशन के बाद मिल गया था। हालांकि यह आसान नहीं था। लेकिन मेरा जो असली संघर्ष है वो इसके बाद शुरू हुआ। जब आप कई उतार-चढ़ाव देखते हैं तो समय मुश्किल होने लगता है।' हिना ने कहा, लंबे वक्त तक मैंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम किया। इस दौरान मुझे कई फिल्मों के ऑफर भी आए। लेकिन मैंने मना कर दिया। शो करते हुए मैंने कई मौकों को जाने दिया। लेकिन इसके बाद जब मैंने शो को अलविदा करने का फैसला लिया तो यह आसान नहीं था।'
View this post on Instagram#HKBiggBossLookBook #SherrKhanIsBack #BB14 #ToofaniSeniorHina . ~ #TeamHK
A post shared by HK (@realhinakhan) on
हिना ने आगे कहा, 'मैं 8 सालों तक ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम किया, लेकिन मुझे कभी कोई बड़ी फिल्म ऑफर नहीं हुई। एक बार मुझे एक बड़े प्रोड्यूसर ने कहा कि मैं तुम्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता हूं लेकिन जब मैंने इंटरनेट पर जाकर चेक किया तो मुझे तुम्हारे सिर्फ ये रिश्ता क्या कहलाता है के ही वीडियो दिखाए दिए। इस चीज ने मुझे बदलकर रख दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि टीवी आपको वाकई अच्छे पैसा देता है इसलिए यह सब छोड़ना आसान नहीं है। मेरा संघर्ष तब शुरू हुआ जब मैंने शो छोड़ दिया और फिल्मों में अपना करियर बनाने का फैसला किया। आपको बता दें कि हिना खान ने फिल्म हैक्ड के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है।'
Published on:
10 Oct 2020 11:01 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
