28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kasautii Zindagii Kay 2: किसी और वजह से नहीं, अपने ‘घमंड’ और ‘गलत व्यवहार’ के कारण शो से हाथ धो बैठी हिना खान!

सेट पर अपने को-स्टार्स संग गलत व्यवहार करती थी हिना, इसलिए छोड़ना पड़ा शो।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 16, 2019

Kasautii Zindagii Kay 2: किसी और वजह से नहीं बल्कि अपने घमंड के कारण शो से हाथ धो बैठी हिना खान!

Kasautii Zindagii Kay 2: किसी और वजह से नहीं बल्कि अपने घमंड के कारण शो से हाथ धो बैठी हिना खान!

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस Hina Khan इन दिनों स्टार प्लस के मशहूर शो 'Kasautii Zindagii Kay 2' का हिस्सा बनी हुई हैं, लेकिन खबरे हैं कि वह जल्द ही सीरियल से अलविदा कहने वाली हैं। अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त होने के चलते हिना ने खुद को इस शो से अलग करने का फैसला लिया है। लेकिन खबरों के मुताबिक कुछ और भी वजह सामने आई हैं जिसके चलते हिना को शो क्विट करना पड़ रहा है।

दरअसल डीएनए की खबर के मुताबिक हिना के व्यवहार से सेट पर लोग काफी परेशान थे। वह हर वक्त नखरे करती थीं। साथ ही वह टीम के अन्य स्टार्स जैसे की एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान से भी ठीक तरह का व्यवहार नहीं कर रही थीं। इसी के चलते प्रोड्यूसर्स ने हिना को शो से निकालने का फैसला लिया है।

खैर, इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसका तो पता नहीं लेकिन फैंस छोटे पर्दे पर हिना का कोमोलिका वाला अंदाज बेहद मिस करने वाले हैं।

आपको बता दें हिना ने ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से बहुत कम वक्त में शोहरत हासिल कर ली थी। अब देखना होगा की इस तरह से हिना का 'कसौटी जिंदगी की 2' शो छोड़ना उनकी फैन फॅालोइंग पर क्या असर डालता है।