6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रमजान से पहले मां संग उमराह करने पहुंचीं हिना को ट्रोलर्स ने लिया निशाने पर, कहा- ‘पहले सही से इस्लाम…’

Hina Khan: हिना खान टीवी का जाना मान चेहरा हैं। आज ये किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस अपने स्टाइल से लेकर अपनी एक्टिंग की वजह से फैंस के बीच हमेशा बनी रहती हैं। अब इस बीच एक्ट्रेस उमराह करने मक्का मदीना पहुंची है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 22, 2023

 hina khan

hina khan

Hina Khan: रमजान का पाक महीना जल्द ही शुरू होने जा रहा है। उससे पहले टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान सऊदी अरब के मक्का उमरा करने पहुंची हैं। वो अपनी मां और भाई के साथ उमराह करने पहुंची हैं। इससे जुड़ी उन्होंने एक झलक फैंस को अपने वीडियो के जरिए दिखाई। इसके साथ ही हिना खान ने मक्का ट्रिप की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वो फैमिली के साथ नजर आईं। हालांकि इसपर अदाकारा को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर नई फोटोज शेयर की हैं और बताया है कि वो रमजान से पहले, अपनी मां और भाई के साथ उमराह (Hina Khan Umrah) के लिए मक्का गई हैं। एक तरफ उनके उमराह करने से जहां कुछ फैंस काफी खुश हैं तो वहीं कुछ ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक्ट्रेस ने मक्का से एक रील भी शेयर किया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “पहला उमराह मुकम्मल। अल्लाह हमारी इबादत को कबूल करे।”

यह भी पढ़ें- भुवन बाम पर फूटा शाहरुख खान का गुस्सा

शेयर किए गए वीडियो में हिना खान शुरुआत में मक्का का वीडियो टीवी पर दिखाई हुई नजर आती हैं। इसके बाद वो कैमरे की तरफ हाथ करती है और दूसरे ही पल वो मक्का मदीना पहुंची होती है।

बस फिर क्या था लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सौ चूहें खाकर बिल्ली चली।

वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- तस्वीर लेने से ज्यादा इबादत करने पर ध्यान दोगे तो ज्यादा बेहतर होगा।

तीसरे यूजर ने हिना खान को ट्रोल करते हुए लिखा- कोई फायदा नहीं है ऐसे उमराह करने का। बनना ही है तो सना खान की तरह पूरी तरह करो दिल से।

अन्य यूजर ने कॉमेंट किया, 'इतने हल्के कपड़े पहनकर उमराह करने गई हो, थोड़ी तो शरम कर लो।'

एक ने लिखा ' पहले सही से इस्लाम तो अपना लो।'

आपको बता दें कि बीते कुछ समय से सितारों में उमराह करने का क्रेज साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। हिना से पहले सना खान,गौहर खान, जन्नत जुबैर, फैसल शेख, दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने मक्का में भी उमराह किया था।

यह भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' में हुई अजय देवगन की एंट्री!