
नई दिल्ली। "ये रिश्ता क्या कहलाता है" फेम छोटे पर्दे की बड़ी स्टार हिना खान सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। हिना लॉकडाउन के दौरान घर पर हैं, और हमेशा कुछ ना कुछ क्रिएटिव वर्क करती रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने घर पर ही लोगों को मास्क बनाने का तरीका बताया था। लॉक डाउन के दौरान घर पर रहने वालों को एंटरटेन करने के लिए हिना फनी वीडियोज़ बना कर आये दिन पोस्ट करती रहती हैं।
View this post on InstagramLet’s keep the spirit High 😬😬😝 #QuarantinedLife
A post shared by HK (@realhinakhan) on
छींक आने पर हिना ने दी सफाई
बतादें हिना का एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें हिना खान छींकते हुए नज़र आ रही हैं, इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर कर हिना ने लिखा कि- 'जब आप कैमरे के आगे हों और रोल बोलने से पहले छींक आ जाए।' इसके बाद विशेष जोर दे कर लिखती हैं कि 'मैं बिल्कुल ठीक हूं, प्लीज अंदाजा ना लगाएं। छींकना नॉर्मल है, ये घर की सफाई के साइड इफेक्ट हैं।
View this post on InstagramA post shared by HK (@realhinakhan) on
हिना खान लॉक डाउन पर घर के भीतर रहते हुए, सफाई करते, पोंछा लगाते, घर पर खाना बनाते और हालही में अपने हाथ से पहला भटूरा बनाते हुए वीडियो शेयर किया है।
अगर हिना के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में अक्षरा का किरदार निभा कर हिना ने अपनी बड़ी पहचान कायम की। इस सीरियल में हिना के अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया है।
Updated on:
16 Apr 2020 11:54 am
Published on:
16 Apr 2020 11:52 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
