24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिना खान को मिली MMS लीक करने की धमकी, बॉयफ्रेंड ने किया बवाल!

हाल ही में शिल्पा के फैन ने हिना खान का MMS सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी दी।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Apr 26, 2018

hina khan

hina

बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे और रनरअप हिना खान के बीच की लड़ाई लगातार बढ़ती जा रही है। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद ये उम्मीद जताई जा रही थी कि शायद शो से निकलने के बाद दोनों के बीच की कैटफाइट खत्म हो जाएगी। लेकिन जब से शिल्पा ने ट्विटर पर एक MMS वीडियो शेयर किया, तभी से दोनों फिर से एक बार आमने-सामने हैं। अब दोनों के बीच की इस झगड़े में अब उनके फैंस भी कूद पड़े हैं।

हाल ही में शिल्पा के फैन ने हिना खान का MMS सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी दी। जैसे ही ये ट्वीट वायरल हुआ हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी ने शिल्पा के फैन्स को आड़े हाथ लिया।उन्होंने लगातार ३ ट्वीट किए और अपना गुस्सा निकाला।
पहला ट्वीट
'गंदगी को छुपाने के लिए वे हर जगह गंदगी फैला रहे हैं। बकवास तर्क और तुलनाएं हो रही हैं, लेकिन मैं बता दूं कि ऐसी ओछी हरकतों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। तुम अपने आइडल को पसंद करो। जिसे अभी भी कोई समझ नहीं है और जिसका इस मुद्दे पर कोई सेंसिबल स्पष्टीकरण नहीं है।

दूसरा ट्वीट
'आपके आइडल और उनके मीडिया हैंडलर्स नफरत और दुर्व्यहार को प्रमोट कर रहे हैं। जैसे कि ये अभी तक 'बिग बॉस-11' चल रहा हो। आपके गुनाह को छिपाने के लिए अब कोई पर्दा नहीं है। अब ये शुरू ना करें कि कौन प्रमोशन चाहता है और कैसे।

तीसरा ट्वीट
'चलो अब आपस में हमारी बुराई करो और खुश रहो। जैसा कि तुम कर सकते हो। बेहतर जिंदगी जियो। डियर ट्रोल्स, हम असल में आप पर और आपके घटिया कमेंट्स पर हसंते हैं।'

मामला
शि‍ल्पा शिंदे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक MMS वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के कैप्शन में शि‍ल्पा ने लिखा कि जिस MMS को उनका बताकर बदनाम करने की कोशि‍श की गई उसमें नजर आ रही असल लड़की ये है। इसके बाद कई लोगों ने शि‍ल्पा को ट्रोल किया। शि‍ल्पा के इस पोस्ट पर हिना के बॉयफ्रेंड ने उन पर सोशल मीडिया पर पोर्न फैलाने का आरोप लगा दिया। फिर शिल्पा ने हिना और उनके बॉयफ्रेंड को जवाब देते हुए लिखा, 'उन सभी का शुक्रिया जो मुझे सपोर्ट कर रहे हैं और जो ये सोचते हैं कि मैं गलत हूं, उनसे मैं कहना चाहती हूं कि आप सब उस वक्त कहां थे जब ऐसा गलत वीडियो मेरा नाम लेकर Viral किया जा रहा था।'