28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हुआ जो लाइव शो में सुनील ग्रोवर और शिल्पा के बीच हो गई हाथापाई

लाइव शो के दौरान इन दोनों के बीच हाथापाई हो गई

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Apr 25, 2018

Sunil and Shilpa

Sunil and Shilpa

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर पहले कपिल शर्मा के साथ हुए झगड़े को लेकर सुर्खियों में रहे। इन दिनों वे अपने नए शो को लेकर चर्चा में हैं। सुनील ग्रोवर के नए शो 'जियो धन धना धन' में बिग बॉस विनर रही शिल्पा शिंदे भी हैं। हाल में इस लाइव शो के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि शिल्पा और सुनील दोनों सुर्खियों में आ गए हैं। लाइव शो के दौरान इन दोनों के बीच हाथापाई हो गई। अब इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शो में पति—पत्नी की भूमिका में:
इस शो में सुनील और शिल्पा पति—पत्नी की भूमिका में हैं। शो में सुनील प्रोफेसर एलबीडब्लू के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं शिल्पा उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। दोनों के बीच शो में नोंक झोंक दिखाई जाती है।

शो के दौरान हुई हाथापाई:
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुनील और शिल्पा हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल यह शो का ही हिस्सा है। इनके बीच रियल में झगड़ा नहीं हुआ। दोनों के बीच की यह लड़ाई ऑनस्कीन है न की रियल लाइफ में।

कॉमेडी और क्रिकेट की जुगलबंदी:

'जियो धन धना धन' शो में कॉमेडी और क्रिकेट की जुगलबंदी दिखाई जाती है। इसमें क्रिकेट के इनसाइड यानी ग्रीनरूम के कुछ मजेदार किस्सों के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही लाइव शो में इनाम भी शानदार रखे गए हैं। इस शो में सुनील और शिल्पा के अलावा अली असगर, सुगांधा मिश्रा, सुरेश मेनन, परेश गनात्रा, शिवानी दांडेकर और अर्चना विजय सहित बॉलीवुड और क्रिकेट की हस्तियां इस शो का हिस्सा हैं।

सुनील को मिली फिल्में:
सुनील ग्रोवर को इस शो के अलावा दो फिल्में भी आॅफर हुई हैं। हाल ही में सुनील को विशाल भारद्वाज ने फिल्म ऑफर की है, जिसमें वह लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम 'छुरियां' हैं। वहीं सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'भारत' में भी सुनील नजर आएंगे। इस फिल्म में वह सलमान खान के खास दोस्त का रोल निभाने वाले हैं।