17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिना के नाचने से लोगों को हुआ ऐतराज, कोई बोला- शर्म करो! तो किसी ने कपड़ो को लेकर उठाया सवाल

इस बार हिना अपनी एक डांस वीडियो को लेकर ट्रोल हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 29, 2018

hina khan

hina khan

टीवी एक्ट्रेस हिना खान आजकल लगाता सुर्खियों में आ रही हैं। उन्हें लेकर हर दिन कोई न कोई खबर सामने आ रही है। लेकिन हाल में हिना ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। इस बार हिना अपनी एक डांस वीडियो को लेकर ट्रोल हो रही हैं।

हाल में उनकी एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रहीं हैं और कमर लचका रही हैं। लोगों ने उनके डांस वीडियो पर धर्म को लाते हुए कमेंट करना शुरू कर दिया है। हिना खान कमर लचकाने की कोशिश करते हुए नजर आ रही हैं। हिना की पोस्ट पर लोग धर्म को भी बीच में ले आए तो वहीं हिना के कुछ फैन ने ट्रोर्ल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। 9 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

❤️

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना खान के इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने धर्म को लेकर बड़ी बात कह डाली। उन्होंने कहा, 'रमजान का महीना चल रहा है कुछ तो शर्म करो हिना। रोजे तो रख नहीं रही होगी लेकिन कम से कम रोजे का एहतराम ही कर लो।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'रमजान है थोड़ा सम्मान कर लो रमजान का हिना खान जी।'

कुछ लोगों ने उन्हें करीना कपूर की कॅापीकेट कहते हुए लिखा,' करीना, करीना है कितनी भी कॉपी कर लो करीना नहीं बन जाओगी।'

खेर इन सभी के बीच हिना खान के एक फैन ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'रमजान है तो क्या हुआ, वह अगर खुशी से डांस कर रही या फिर कैसे भी इसे सेलिब्रेट कर रही तो क्या हुआ। उसके कपड़ों को जज करना बंद करो समझे सब। वह सच में बहुच मेहनती लड़की है। कल्चर की वजह से क्या इंसान जीना छोड़ दे और जिसे ज्यादा प्रॉब्लम है न तो हिना के वीडियो और फोटोज को देखो ही मत। मैडम आप बहुत अच्छी लग रही हैं और सुंदर। बहुत अच्छा किया। आप इन निगेटिव कमेंट्स की ओर ध्यान न दें। उन्हें बोलने दें, बकवास करने दो सबको मैं आपका सबसे बड़ा फैन हूं। हिना खान आपको आने वाली सफलता मुबारक हो।'