
Kashmakash
वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म हंगामा प्ले पर अपराध पर आधारित नया वेब शो 'कश्मकश' लॉन्च हो गया है। पांच व्यक्तिगत कहानियों वाले इस एंथोलॉजी शो का हर एपिसोड आजकल घटित हो रहे अनोखे अपराध और इसका शिकार बने व्यक्तियों के बारे में है। सीरीज का कॉन्सेप्ट इसे दूसरों से अलग बनाता है। एक तरफ यह सीरीज पीडि़तों के दिल का दर्द बयान करती है, दूसरी तरफ यह भी दिखाती है कि समस्या को किसी वैकल्पिक दृष्टिकोण के साथ कैसे हल किया जा सकता था। हर कहानी में कौतूहल का स्तर एक समान बनाए रखना एक चुनौतीपूर्ण काम है।
पीड़ितों के नजरिए से वर्णित किए गए शो ‘कश्मकश’ में ऐसे-ऐसे अपराध सामने आते हैं जो आधुनिक दुनिया में तेजी से आम होते जा रहे हैं – एक हाउस वाइफ जो एक सोशल ऐप पर स्टारडम पाती है और इस प्रक्रिया में उलझ जाती है। एक सेलिब्रिटी कपल जो ऑनलाइन दुनिया को अपनी जिंदगी में बेरोकटोक एक्सेस देने की लालसा का शिकार हो जाता है। सोशल मीडिया के जरिए लोगों को प्रभावित करने वाला एक महशूर व्यक्ति जो अपने मेंटल डिसऑर्डर को संभाल नहीं पाती और खुद को एक ब्लैकमेलर की गिरफ्त में पाती है। एक ड्रग एडिक्ट जो नशा छोड़ने में असमर्थ है और एक चौंकाने वाली बात पता चलने पर हताशा के भंवर में फंसती चली जाती है। किसी गांव के व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन जो दूरगामी प्रभाव को महसूस किए बिना फर्जी खबरें फैलाता है। शो का हर एपिसोड एक वैकल्पिक अंत पेश करता है, जो किसी अपराध से निबटने के दो तरीकों पर प्रकाश डालता है- एक सही और दूसरा गलत।
इस शो में टेलीविजन इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों की टुकड़ी शामिल हैं। इसमें शरद मल्होत्रा, अंजुम फकीह, एजाज खान, अभिषेक कपूर, अबीगैल पांडे, लवीना टंडन और वाहबिज दोराबजी शामिल हैं। अनिल वी कुमार प्रोडक्शंस द्वारा हंगामा डिजिटल मीडिया के सहयोग से निर्मित इस शो के अलग-अलग एपिसोडों का निर्देशन अनिल वी कुमार, शिवा वर्मा, सप्तराज चक्रवर्ती और साकेत एन यादव द्वारा किया गया है।
Published on:
26 Feb 2020 07:01 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
