
indian idol 13 govinda wipes tears of crying neha kakkar watch video
जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चाओं में बनी रहती हैं। जहां पिछले दिनों वह अपने रिलीज हुए नए गाने के कारण चर्चा में बनी हुई थीं तो एक बार फिर इमोशनल होने को लेकर चर्चा में हैं। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)अपने इमोशनल स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। नेहा को कई बार रोने के लिए जमकर ट्रोल किया गया है। नेहा किसी की परफॉरमेंस देखकर नेहा रो पड़ती हैं। इस बार वो गोविंदा को देखकर रो पड़ी हैं।
इंडियन आइडल शो पर इस वीकेंड दिवाली स्पेशल एपिसोड टेलिकास्ट होने जा रहा है। इस मौके पर एक्टर गोविंदा अपने परिवार के साथ इस शो पर नजर आएंगे।
सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का एक नया प्रोमो जारी कर दिया है। यह प्रोमो शो के इस हफ्ते टेलीकास्ट होने वाले दिवाली स्पेशल एपिसोड का है, जिसमें सुपरस्टार गोविंदा अपने परिवार के साथ शो की रौनक बढ़ाने पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें- अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने अपने रिश्ते पर लगाई मोहर!
शेयर किए गए इस शो के प्रोमो वीडियो में नेहा को गोविंदा के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है। नेहा कहती हैं कि बचपन से वे गोविंदा की फैन हैं, लेकिन अचानक नेहा रोने लगती हैं।
सामने आए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि शो में गोविंदा को आते देख नेहा कक्कड़ खुशी से उछल पड़ती हैं क्योंकि वह गोविंदा की बहुत बड़ी फैन हैं। इसपर गोविंदा की पत्नी कहती नेहा से कहती हैं कि, 'आप गोविंदा की फेवरेट सिंगर हैं और वह आपके फैन हैं।'
गोविंदा कहते हैं, ‘ऐसा दिल चाहिए अच्छे आर्टिस्ट का कि किसी का गम देखकर, आंसू देखकर आपके भी आंसू निकाल आते हैं।’ सुनीता आहूजा ने कहा, ‘आई लव यू नेहू। वो बहुत इमोशनल हैं। बहुत प्यारी हैं।’
गोविंदा के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर नेहा कक्कड़ बेहद इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं, फिर नेहा को रोता देख गोविंद उनके आंसू पोंछते हुए दिखाई देते हैं। नेहा कहती हैं कि ‘मैं जिसे देखकर बड़ी हुई है, आज वो मेरे फैन हैं। मैं आज सच में सुपरस्टार बन गई।
यह भी पढ़ें- सॉन्ग लॉन्च इवेंट पर जूते उतारकर स्टेज पर चढ़े अक्षय कुमार
Published on:
21 Oct 2022 01:05 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
