
स्टूडेंट लाइफ को अगर कर रहे हैं मिस, तो देख डालिए ये वेब सीरीज
ज़िंदगी का वक़्त कितना भी बीत जाए, लेकिन जीवन की कुछ चीज़ें हमेशा सुनहरी यादों में जिंदा रहती हैं। स्कूल और कॉलेज के दिन भी कुछ ऐसे ही होते हैं। यही वो समय होता है, जब आप ज़िंदगी की छोटी-छोटी चीज़ों में परमानंद का अनुभव करते हैं, जैसे क्लास बंक करना, कॉलेज़ या स्कूल के दोस्तों के साथ मूवी देखना, पहला क्रश या पहली नज़र का प्यार। वैसे अगर आप भी अपनी स्टूडेंट लाइफ को मिस करते हैं और दोबारा उसे जीना चाहते हैं तो हमारे पास इसका आसान उपाय है।
अगर आप इन ख़ास दिनों को फिर से जीना चाहते हैं, तो यहां बताई जा रही स्टूडेंट लाइफ़ पर बनी वेब सीरीज़ का आनंद उठा सकते हैं। ये वो सीरीज हैं जो आपकी पुराने दिनों की यादें ताजा करा देंगी।
इमैच्योर
यह स्टूडेंट लाइफ पर बनी एक शानदार वेब सीरीज है। इमैच्योर एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है। इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज में ओंकार कुलकर्णी, रश्मि अगडेकर, चिनमय, विशेष तिवारी और विक्रांत थानीकांति ने मुख्य भूमिका निभाई है।
व्हाट्स योर स्टेटस
व्हाट्स योर स्टेटस कॉलेज डेज़ पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा है। इसे आप फ़्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं। इसमें आप तीन अलग-अलग लड़को की ज़िंदगी देखेंगे, जो लाइफ़ के तीन अलग-अलग स्टेज से गुज़र रहे हैं, एक कमिटेड, दूसरा मैरिड और तीसरा सिंगल।
फ्लेम्स
इस सीरीज को देखने के बाद आप स्कूल के दिनों में वापस लौट जाएंगे। फ्लेम्स में स्कूल के दिनों के प्यार को दिखाया गया है, ख़ासकर ट्यूशन वाला प्यार। इस वेब सीरीज़ में ऋत्विक साहोरे और तान्या मनिकतला मुख्य भूमिका में है। इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर बिलकुल मुफ्त देख सकते हैं।
इंजीनियरिंग गर्ल्स
इस सीरीज के नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें ख़ासतौर से लड़कियों की इंजीनियरिंग स्टडी लाइफ़ पर फ़ोकस किया गया है। इस वेब सीरीज़ का एक ही सीज़न आया है, जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। इसे ‘The Timeliners’ ने बनाया है।
कोटा फैक्ट्री
ये भी एक शानदार वेब सीरीज़ है, जिसमें आपको कोटा में JEE और NEET की तैयारी में लगे छात्रों की ज़िंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। इसमें हंसीं, इमोशन व प्यार का बढ़िया मिश्रण नज़र आएगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसके दो सीजन उपलब्ध हैं। इसका पहला सीज़न आप टीवीएफ़ प्ले और यूट्यूब पर भी देख सकते हैं। वहीं, इसका सीज़न 2 नेटफ़्लिक्स पर उपलब्ध है।
गर्ल्स हॉस्टल
यह वेब सीरीज़ ख़ासकर लड़कियों को बेहद पसंद आएगी। जैसा कि नाम से पता चल रहा है इसमें लड़कियों की हॉस्टल लाइफ़ को दिखाया गया है। इस वेब सीरीज़ को ‘Girliyapa’ ने बनाया है। इसे आप Sony Liv और TVFPlay पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: स्टूडेंट लाइफ को अगर कर रहे हैं मिस, तो देख डालिए ये वेब सीरीज
Published on:
11 Mar 2022 08:54 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
