
Ishqbaaaz
टीवी शो 'इश्कबाज' में टिया के रोल से मशहूर हुई एक्ट्रेस नवीना बोले मां बन गई हैं। नवीना ने 9 मई को बेबी गर्ल को जन्म दिया है। नवीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस बहुत सारी बधाई मिल रही है। नवीना ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। हाल ही में 'कृष्णादासी' फेम अभिनेत्री छवि मित्तल भी दूसरी बार मां बनी हैं। छवि ने 12 मई यानी 'मदर्स डे' के दिन बेटे को जन्म दिया है।
टिया के नाम से मशहूर हुई रवीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक फोटो साझा की है। इस तस्वीर पर लिखा हुआ है- It's a girl!!. इसके बाद से सोशल मीडिया पर सभी उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं। नवीना ने अपनी बेटी के यूनीक नाम का भी खुलासा किया। नवीना ने अपनी क्यूट सी बेटी का नाम 'किमायरा' रखा है।
बता दें कि नवीना ने 4 मार्च, 2017 में अपने बॉयफ्रेंड करणजीत से शादी की थी। पिछले काफी समय से एक्ट्रेस ने टीवी स्क्रीन्स से दूरी बना रखी है। वे टीवी पर आखिरी बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर मोनिका शर्मा के रोल में नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने न्यू ईयर के मौके पर फ्रेंड्स के साथ तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की थीं। जिनमें उनका बेबी बंप नजर आया था।
Published on:
15 May 2019 12:46 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
