30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्नत जुबैर हुई 18 साल की, बर्थडे पार्टी में झूमकर नाचे माता-पिता, टीम 07 ने की मस्ती

जन्नत जुबैर रहमानी ( Jannat Zubair Rahmani) ने कहा कि उनके 18वें बर्थडे पर इससे अच्छा गिफ्ट नहीं हो सकता। इस मौके पर वहां मौजूद जन्नत के माता-पिता, टीम 07 ने जमकर डांस किया।

2 min read
Google source verification
जन्नत जुबैर हुई 18 साल की, बर्थडे पार्टी में झूमकर नाचे माता-पिता, टीम 07 ने की मस्ती

जन्नत जुबैर हुई 18 साल की, बर्थडे पार्टी में झूमकर नाचे माता-पिता, टीम 07 ने की मस्ती

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस और टिक टॉक सेलेब जन्नत जुबैर रहमानी ( Jannat Zubair Rahmani) ने हाल ही में अपना 18वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस पार्टी में उनके परिवार के सदस्य और उनके नए सांग 'इश्क फर्जी' ( Ishq Farzi ) के लीड रोहन मेहरा भी मौजूद थे।

इस मौके पर जन्नत जुबैर ( Jannat Zubair ) के नए गाने की सफलता को भी सेलिब्रेट किया गया। इस गाने को 3 दिन में एक करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जन्नत सोशल मीडिया वीडियो एप टिक टॉक (Tik Tok ) पर इनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है।

सोशल मीडिया क्वीन और एक्ट्रेस जन्नत जुबेर ( Jannat Zubair ) ने 'इश्क फर्जी' म्यूजिक वीडियो से सिंगिंग कॅरियर की भी शुरूआत कर दी है। एक्ट्रेस के अनुसार वह बहुत नर्वस थीं गाना गाने का लेकर। बहुत कोशिश और आत्मविश्वास जगाने के बाद गा पाई। इसके लिए जन्नत ने अपने डैडी और म्यूजिक कंपनी की टीम को धन्यवाद दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके 18वें बर्थडे पर इससे अच्छा गिफ्ट नहीं हो सकता। इस मौके पर वहां मौजूद जन्नत के माता-पिता, टीम 07 ने जमकर डांस किया।

गौरतलब है कि जन्नत ने 2009 में टीवी सीरियल 'दिल मिल गए' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद जन्नत जुबैर ने 'फुलवा', 'हार जीत', 'एक थी नायका', 'मट्टी की बन्नु','काशी-अब ना रहे तेरा कागज़ कोरा','भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप,'सियासत' और 'तू आशिकी' जैसे कई शानदार सीरियल्स में काम किया। इन दिनों वह 'आपके आ जाने से' में दिख रही हैं। पिछले साल जन्नत को एक टीवी सीरियल में किसिंग सीन के लिए कहा गया था, लेकिन इससे जन्नत ने साफ मना कर दिया था। उनके माता-पिता का कहना है कि 20 साल की होने से पहले जन्नत कोई किसिंग या इंटिमेट सीन नहीं देंगी।