17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रीन कलर के सूट में जेनिफर दिखीं चांद सी खूबसूरत, इफ्तार पार्टी में नजर आई को स्टार हर्षद के साथ

जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा अपनी टीम के साथ मस्ती करते हुए दिखे।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 13, 2018

Jennifer Winget

Jennifer Winget

टीवी की बेहद ही हॉट एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इन दिनों अपने नए टीवी शो 'बेपनाह' नजर आ रही है। सेट से आए दिन कोई न कोई फोटो या वीडियो सामने आता रहता है। शो के को स्टार अक्सर मस्ती करते नजर आते रहते हैं। इसी बीच सेट से कई वीडियो सामने आए है। ये वीडियो इफ्तार पार्टी की है। इस दौरान जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा अपनी टीम के साथ मस्ती करते हुए दिखे। ये वीडियो सोशल मीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शाहरुख-जाह्नवी की 16 साल पुरानी वीडियो आई सामने, दिया ये खास अवॉर्ड

जाह्नवी की नाइटी को लेकर ईशान ने कही ये बड़ी बात, वीडियो हुआ वायरल

10 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड निक जोन्स के भाई की शादी में पहुंची प्रियंका चोपड़ा, शादी की तस्वीरें हो रही हैं वायरल

रणबीर, आलिया के रिलेशनशिप पर पूजा भट्ट का बड़ा बयान, बहन को बताया 'सबसे बेहतर'

#Bepannaah#iftarparty#on#set#

A post shared by Mohd Asghar (@mohd.asghar73) on

#BEPANNAAH#iftarprty#on#set

A post shared by Mohd Asghar (@mohd.asghar73) on

बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं जेनिफर:
वायरल हो वीडियो में जेनिफर अपनी टीम के साथ फोटो पोज देती और खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं। वीडियो में लाइट ग्रीन कलर से सूट में जेनिफर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कान के ऊपर लगाया हुआ गुलाब का फूल उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर भी इफ्तार पार्टी हुई। इस दौरान लवबर्ड मोहसिन और शिवांगी यानि कार्तिक-नायरा एकसाथ बैठकर खाने का मजा लेते नजर आए।

मुस्लिम लड़की का रोल प्ले कर रही हैं:
बता दें जेनिफर विंगेट बेपनाह सीरियल एक मार्डन मुस्ल्मि लड़की का किरदार निभा रही हैं। जिसका नाम सीरियल में जोया है। जोया के पति की एक हादसे में मौत हो चुकी है। वहीं उसकी मौत के साथ ही उसके अफेयर की सच्चाई सामने आती है। अब ये अफेयर कितना सही है और कितना नहीं जोया इसी सच्चाई को जानने में जुटी है।