
Jennifer Winget
टीवी की बेहद ही हॉट एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इन दिनों अपने नए टीवी शो 'बेपनाह' नजर आ रही है। सेट से आए दिन कोई न कोई फोटो या वीडियो सामने आता रहता है। शो के को स्टार अक्सर मस्ती करते नजर आते रहते हैं। इसी बीच सेट से कई वीडियो सामने आए है। ये वीडियो इफ्तार पार्टी की है। इस दौरान जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा अपनी टीम के साथ मस्ती करते हुए दिखे। ये वीडियो सोशल मीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
A post shared by Mohd Asghar (@mohd.asghar73) on
A post shared by Mohd Asghar (@mohd.asghar73) on
बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं जेनिफर:
वायरल हो वीडियो में जेनिफर अपनी टीम के साथ फोटो पोज देती और खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं। वीडियो में लाइट ग्रीन कलर से सूट में जेनिफर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कान के ऊपर लगाया हुआ गुलाब का फूल उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर भी इफ्तार पार्टी हुई। इस दौरान लवबर्ड मोहसिन और शिवांगी यानि कार्तिक-नायरा एकसाथ बैठकर खाने का मजा लेते नजर आए।
A post shared by ლ Aиנαℓι Cяєαтισиѕ ❁ (@kaira__goenka) on
मुस्लिम लड़की का रोल प्ले कर रही हैं:
बता दें जेनिफर विंगेट बेपनाह सीरियल एक मार्डन मुस्ल्मि लड़की का किरदार निभा रही हैं। जिसका नाम सीरियल में जोया है। जोया के पति की एक हादसे में मौत हो चुकी है। वहीं उसकी मौत के साथ ही उसके अफेयर की सच्चाई सामने आती है। अब ये अफेयर कितना सही है और कितना नहीं जोया इसी सच्चाई को जानने में जुटी है।
Published on:
13 Jun 2018 11:37 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
