
jennifer winget
एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट जल्द ही टीवी से निकलकर वेब सीरीज 'कोड एम' करने वाली हैं। इस वेब सीरीज में उनका बेहद ही अलग अवतार लोगों को दिखाई देने वाला है। 'कोड एम' में वह एक आर्मी ऑफिसर मोनिका का किरदार निभा रही हैं। अपने कैरेक्टर को लेकर उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है और हाल ही में वह बास्केटाबॉल खेलती नजर आई थीं।
वर्दी पहनना बड़ी जिम्मेदारी
एक इंटरव्यू में जेनिफर ने अपने किरदार को लेकर बातचीत करते हुए कहा, 'इस वेब सीरीज में जो किरदार मैं निभा रही हूं उसका नाम मोनिका है। मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड भी हूं और चिंतित भी। ऐसा इसलिए क्योंकि में खुद को आर्मी ऑफिसर के तौर पर पेश करने के लिए तैयारी कर रही हूं। ये मेरे लिए बेहद ही दिलचस्प चीज है क्योंकि वर्दी पहनना बहुत जिम्मेदारी और सम्मान वाली बात होती है। ऐसे में अपने कैरेक्टर पर काम करने के लिए आपको सही बॉडी लेंगविज और बोलने का तरीका आना चाहिए। सौभाग्य से मेरे पास एक बहुत ही शानदार टीम है जो यह सुनिश्चित करने के लिए समान रूप से कड़ी मेहनत कर रही है कि मुझे सभी चीजें की बारीकियां का सही से पता हो। ईमानदारी से मैं इस सीरीज के लिए और ज्यादा इतंजार नहीं कर सकती हूं।'
View this post on InstagramA post shared by Jennifer Winget t (@jenniferwinget1) on
मुझे नहीं पता डिजिटल डेब्यू क्या होता है
मुझे नहीं पता (इसे डेब्यू क्यों कहा जा रहा है) मैंने कभी भी इस प्रोजेक्ट के बारे में डिजिटल या टीवी के रूप में नहीं सोचा था। मेरे लिए आप मुझे एक अच्छा प्रोजेक्ट दें और मुझे परवाह नहीं है कि यह कहां प्रसारित किया जा रहा है। मेरे लिए टीवी, फिल्म या वेब सीरीज मायने नहीं रखता बल्कि मुझे ऐसा प्रोजेक्ट अच्छा होता है जो मुझे आकर्षित करता है। मुझे यह डिजिटल डेब्यू बात नहीं समझ आई। डिजिटल डेब्यू क्या है? क्या मैं कुछ अलग अभिनय करने वाली हूं? मैं कई सालों से काम कर रही हूं तो ये डेब्यू क्या है?
View this post on Instagram“Here we stand!” ...deep-rooted, strong, fiery and fierce.
A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) on
एक्टिंग की आलोचना पर दिया जवाब
मैं हमेशा ऐसी रही हूं। जबसे मैंने अभिनय शुरू किया है मैं हमेशा ऐसा सोचती हूं कि क्या मैं ये बेहतर कर सकती थी। इसलिए मैं अपने कई सरे एपिसोड्स नहीं देखती क्योंकि फिर मैं उसके बारे में ज्यादा सोचने लगती हूं, छोटी छोटी बातें मुझे परेशान करती हैं। मैं इन्हें ना देख कर इनसे निपटती हूं।
Published on:
21 May 2019 07:17 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
