18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhalak Dikhhla Jaa 11: लीक हुई फाइनल लिस्ट, Tv स्टार हिना खान से लेकर मनीषा रानी तक काटेंगे बवाल

Jhalak Dikhhla Jaa 11: 'झलक दिखला जा 11' की फाइनल लिस्ट सामने आ चुकी है इस बार कई बड़े नाम इस शो में शामिल होने जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Jhalak Dikhhla Jaa 11 confirmed contestant list hina khan to shiv thakare check list

'झलक दिखला जा 11' के कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट आई सामने

Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा का फैंस ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हर कोई बस यही जानना चाहता है कि इस बार शो में कौन-कौन आने वाला है तो दोस्तों शो की फाइनल लिस्ट आ चुकी है वो बताने से पहले ये जान लें की इसका टीजर भी हाल ही में रिलीज हुआ है जो काफी धमाल मचा रहा है तो आईये जानते हैं शो में कौन-कौन से स्टर्स आने वाले हैं और अपने डांस से लाखों दिलों को चुराने वाले हैं...

'झलक दिखला जा' में रिपोर्ट की मानें तो इस बार टीवी की कई बड़ी हस्तियां अपने डांस का तड़का लगाएंगें।
1- हिना खान
2- तनीषा मुखर्जी
3- शिव ठाकरे
4- सुम्बुल तौकीर खान
5- शिवांगी जोशी
6- मनीषा रानी
7- आमिर अली
8- उर्वशी ढोलकिया
9- सुरभि चांदना
10- शोएब इब्राहिम
11- करुणा पांडे
12- संगीता फोगाट
13- राजीव ठाकुर
14- अंजलि आनंद
15- आयशा सिंह

नागिन की ये एक्ट्रेस करेगी शो को होस्ट! (Jhalak Dikhhla Jaa Show Host)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी प्रकाश झलक दिखला जा 11 को होस्ट कर सकती हैं। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। कई मीडिया के अनुसार पिछले साल की तरह इस साल भी मनीष पॉल और परितोष त्रिपाठी शो को होस्ट करेंगे और शो में जज की कुर्सी संभालने के लिए अरशद वारसी, मलाइका अरोड़ा और फराह खान से कांटेक्ट किया गया है।