
John Abraham
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म 'रोमियो, अकबर, वाल्टर' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस मूवी में जॉन के साथ अभिनेत्री मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं। जॉन अब्राहम हाल ही में अपनी मूवी के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे। इस दौरान कपिल और जॉन अब्राहम ने खूब मस्ती की जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।
कपिल शर्मा अपने शो में आए मेहमान की टांग खिंचाई करने से बाज नहीं आते, ऐसे में जॉन और मौनी कैसे बच सकते थे। शो में कपिल ने जॉन से फिटनेस के राज उगलवाने के लिए कई पैंतरे अपनाए। इस दौरान कपिल के सवाल पर जॉन ने बताया कि आउटडोर शूटिंग के दौरान जब हेल्दी फूड नहीं मिलता तो वे सिर्फ अंडे खाना पसंद करते हैं।
शो के दौरान जॉन ने एक बड़ा खुलासा किया। खबरों के अनुसार जॉन ने कहा कि अगर वे लड़की होते तो कपिल से प्यार कर बैठते। जॉन ने कहा कि उन्हें कपिल का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत पसंद है। उन्होंने कहा कि लड़कियां गुड लुक्स के अलावा पुरुष के अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर की ओर भी आकर्षित होती हैं। शो में जॉन ने बताया कि उन्हें काजू कतली की बर्फी बहुत पसंद है। लेकिन वो 25 साल से अपनी पसंदीदा मिठाई नहीं खाई।
Published on:
05 Apr 2019 02:15 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
