30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TMKOC: नई दयाबेन बनने पर Kajal Pisal का बयान आया सामने, बोलीं- मैंने पहले ही…

TMKOC New Dayaben: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कौन बनेगी नई दयाबेन? ऐसे में इस एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है। 

2 min read
Google source verification
TMKOC New Dayaben

TMKOC New Dayaben

TMKOC New Dayaben: टीवी का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर दयाबेन को लेकर सुर्खियों में हैं। जब से खबर आई है कि सीरियल के मेकर्स को नई दयाबेन मिल गई है हर कोई अब ये जानना चाहता है कि आखिर वो कौन हैं? सोशल मीडिया पर नई दयाबेन को लेकर खलबली मची हुई है। यूजर्स अलग-अलग अंदाजा लगा रहे हैं कि वह स्टार कौन हो सकती है। ऐसे में एक्ट्रेस काजल पिसल का नाम एक बार फिर सामने आ रहा है। इससे पहले 2022 में भी उनकी एक फोटो दयाबेन जैसे कपड़े पहने सामने आई थी। तब उन्होंने इस खबरों को गलत बताया था। अब एक बार फिर नई दयाबेन बनने पर काजल पिसल ने चुप्पी तोड़ दी है। आइये जानते हैं उन्होंने क्या बताया है और काजल ने अपनी वायरल तस्वीर पर भी कमेंट किया है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन बनने पर काजल पिसल ने दिया जवाब (TMKOC New Dayaben Photo Viral)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का एक ऐसा शो हैं जो पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग सभी उम्र के लोग दीवाने हैं। वहीं, इस शो की जान हमेशा दिशा वकानी को कहा जाता है। जिन्होंने इसमें दयाबेन का किरदार निभाया था। उनके शो छोड़ने के बाद अब खबर आ रही है उनका रिप्लेसमेंट मिल गया है। ऐसे में काजल पिसल का नाम सामने आया। काजल पिसल ने जूम को एक इंटरव्यू दिया है और उन्होंने बताया कि मैं ये बात पहले ही क्लियर करना चाहती हूं कि ये सच नहीं है। ये जो भी न्यूज चल रही है वो सब गलत है। ये मेरी पुरानी तस्वीरें हैं और अब वायरल हो रही हैं। जब से ये न्यूज सामने आई है तब से ही मुझे इस बारे में काफी सारे कॉल और मैसेज आ रहे हैं, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। आप सब को पता है कि मैं पहले से ही झनक के साथ काम कर रही हूं।

यह भी पढ़ें: फेमस YouTuber मृदुल तिवारी की लैंबॉर्गिनी ने मजदूरों को कुचला! हादसे का वीडियो आया सामने

सोशल मीडिया पर छाई काजल पिसल की फोटो (TMKOC New Dayaben Is Kajal Pisal?)

काजल पिसल ने आगे बताया, हां, मैंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन अभी नहीं वो साल 2022 की बात है और तब की तस्वीरें अब सामने आ रही हैं। बस अभी कंफर्म करना चाहती हूं कि ये पूरी तरह से फेक न्यूज है।