29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शक्ति’ फेम काम्या पंजाबी की बैचलर पार्टी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया का बढ़ाया तापमान, वायरल हो रही हैं फोटोज

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने शादी से पहले सेलिब्रेट की बैचलर पार्टी सोशल मीडिया पर जकमर हो रही है तस्वीरें वायरल

2 min read
Google source verification
काम्या पंजाबी की बैचलर पार्टी की तस्वीरें

काम्या पंजाबी की बैचलर पार्टी की तस्वीरें

नई दिल्ली। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (kamya punjabi ) आजकल अपने वेडिंग फंक्शन को इंजाय कर रही है। जी हां, काम्या पंजाबी अपने ब्वॉयफ्रेंड शलभ दांग (shalabh dang) संग शादी करने जा रही हैं। काम्या की शादी अगले महीने की 10 फरवरी को है। काम्या के घर शादी की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। और अब काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर काम्या पंजाबी की बैचलर पार्टी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने अपनी बैचलर पार्टी की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में अपनी सहेलियों को धन्यवाद कहा है साथ ही उन्होंने आखिर में लिखा है हां हां मेरी शादी है।

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की काम्या की बहुत जल्द दुल्हन बनने की बात कही गई है।

इस तस्वीर में काम्या अपनी सहेलियों के संग पोज कर रही है।

इस पार्टी में काम्या की सारी सहेलियां उन्हें घेर कर उनके संग फोटो ले रही है। अपनी इस पार्टी में काम्या ब्लैक कलर के टाप और रेड कलर के लंहगे में नज़र आ रही हैं। आउटफीट को मैच करते हुए काम्या ने सिलवर कलर की ज्वैलरी भी वियर की है।

शीशे में पोज देते हुए काम्या अपनी दोस्त संग फोटो क्लिक करवा रही हैं।

काम्या की सेल्फी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस तस्वीर में काम्या बेहद ही खूबसूरत लग रही है। बता दें कि काम्या की हल्दी, मेहंदी 8 फरवरी को होगी और संगीत 9 फरवरी को होगा। वहीं ये कपल 10 फरवरी को सात फेरे लेगें। जानकारी के मुताबिक काम्या और शलभ का रिसेप्शन दिल्ली में होगा।