
'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी की शादी की रस्में हुईं शुरू, सामने आई ये खास तस्वीरें
टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री काम्या पंजाबी ( kamya punjabi ) शादी करने जा रही हैं। हाल ही उन्होंने अपनी शादी की रस्मों की कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। काम्या लंबे समय से ब्वॉयफ्रेंड रहे शलभ डांग को डेट कर रही हैं और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं। शादी की रस्में भी अब शुरू हो गई हैं।
View this post on InstagramAnd the celebration of #shubhmangalkasha begins ❤️ Jai Mata Di 🙏🏻😍 #matakichowki💫✨ @shalabhdang
A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on
बीते दिन काम्या के घर माता की चौकी का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी खुद काम्या ने दी है। काम्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'और #shubhmangalkasha सेलिब्रेशन की शुरुआत होती है। जय माता दी। #matakichowki'.
इस तस्वीर में काम्या गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई हैं। जिसके साथ उन्होंने गोल्डन झुमके और नेक पीस पहना हुआ है। काम्या इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर दुल्हन वाला ग्लो भी दिखाई दे रहा है। बता दें कि काम्या 10 फरवरी को शलभ के साथ फेरे लेने जा रही हैं।
Published on:
07 Feb 2020 03:10 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
