29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम्या पंजाबी 10 फरवरी को करने जा रही हैं दूसरी शादी, शादी का कार्ड हो रहा है वायरल

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का वेडिंग कार्ड वायरल (Wedding Card Viral) ब्वॉयफ्रेंड शलभ दांग से करने जा रही हैं शादी काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) की ये दूसरी शादी होगी

2 min read
Google source verification
kamyap.jpg

नई दिल्ली | टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। आजकल काम्या सीरियल ‘शक्ति अस्तिव के अहसास की’ में नज़र आ रही हैं। काम्या अपने लॉंग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शलभ दांग के साथ शादी करने जा रही हैं। काम्या की शादी की तैयारियां ज़ोरो शोरों से चल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी शादी का कार्ड वायरल होने लगा है। काम्या ने खुद एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी शादी दिखा रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस काम्या की शादी की खबर सुनकर काफी एक्साइटेड हैं।

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘गणपति बप्पा मोरया', #ShubhMangalKaSha। बता दें कि काम्या पंजाबी की ये दूसरी शादी होगी, इससे पहले उन्होंने बिजमेसमैन बंटी नेगी से शादी की थी। लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं सकी हालांकि उनकी एक बेटी भी है। वहीं वो शलभ को काफी लंबे समय से डेट कर रही हैं और अब उनके साथ शादी करने जा रही हैं। शलभ ने काम्या को खुद प्रपोज किया था। वो दिल्ले के रहने वाले हैं और हेल्थकेयर इंडस्ट्री में काम करते हैं।

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। पिछले दिनों उन्होंने रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्ते को लेकर काफी कुछ कहा था। उन्होंने कहा था कि अरहान की सच्चाई रश्मि को कैसे नहीं पता जब वो विकीपीडिया पर मौजूद है।