28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड कांची को लेकर पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट रोहन मेहरा ने किया बड़ा खुलासा

हाल में टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता' को छोड़ने को लेकर सुर्खियों में आईं गर्लफ्रेंड कांची सिंह को लेकर रोहन मेहरा ने एक चौंकाने वाला खुला

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 11, 2017

Kanchi Singh, Rohan Mehra

Kanchi Singh, Rohan Mehra

हाल में टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता' को छोड़ने को लेकर सुर्खियों में आईं गर्लफ्रेंड कांची सिंह को लेकर रोहन मेहरा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। क्योंकि 'ये रिश्ता क्या कहलाता' शो छोड़ने के पीछे कयास लगाए जा रहे थे कि कांची सिंह को बिग बॉस-11 के लिए अप्रोज किया गया है। लेकिन अब इन सब अफवाहों पर विराम लगाते हुए बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी रह चुके रोहन मेहरा ने क्लियर किया है कि उनकी गर्लफ्रेंड कांची सिंह को किसी की तरफ से बिग बॉस के लिए अप्रोच नहीं किया गया है।

इसके पीछे खास बात ये है कि सीजन-10 में उनके बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा टॉप प्रतिभागियों में शामिल थे। अभिनेत्री के करीबी एक सूत्र के अनुसार, कांची का फोकस अभी शो के तीन महीने पूरा करने पर है और उसके बाद वे लीड रोल के लिए तलाश करेंगी। शो छोड़ने के पीछे जो रिजन बताया जा रहा है वो है कांची सिंह का अपने किरदार से नाखुश होना। इस बारे में कांची सिंह कई बार अपने शो निर्माताओं से कह भी चुकी हैं कि उन्हें ये किरदार पसंद नहीं है। वह लीड रोल में निभाना चाहती हैं।

जहां तक बिग बॉस की बात है तो अभिनेत्री को शो के निर्माताओं ने अब तक अप्रोच नहीं किया है। यह खबरें निराधार हैं और ना ही उन्होंने अब तक इसका हिस्सा बनने का सोचा है। जब भी उन्हें अप्रोच किया जाएगा तब वे इस बारे में सोचेंगी।

हालांकि बिग बॉस के निर्माताओं ने आम लोगों को शो में लाने की तैयारी कर रखी है लेकिन पहले सीजन की तरह इस बार भी कई सेलेब्रिटीज को शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया जाएगा। इस सीजन की खास बात ये बताई जा रही हैं कि इस बार कॉमनर को पहले शो की तरह प्राइज मैनी नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ें

image