
kanishka soni married herself talk about self pregnant pregnancy rumour
हाल ही में 'दीया और बाती हम' एक्ट्रेस कनिष्क सोनी (Kanishka Soni) ने खुद से शादी कर सबको चौंका दिया था। उनकी शादी को 2 महीने भी नहीं हुए कि अब बर आ रही है कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस की कुछ फोटोज सामने आईं जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि शायद वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने सफाई दी और बताया वो बर्गर था बेबी बंप नहीं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान प्रेग्नेंसी को लेकर बात की और उन्होंने सच बताया। कनिष्क ने बताया कि जब सुबह चार बजे के करीब मेरी नींद टूटी, तो उस वक्त इंस्टाग्राम पर लगातार मेसेज आ रहे थे, जिसे देखकर मैं खुद शॉक्ड हो गई। जो मुझे लगा कि मेरी कोई तस्वीर लोगों को पसंद आई होगी। शायद इसलिए रिएक्शन आ रहे हैं। जब मैंने अपने बारे में सेल्फ प्रेगनेंसी की अफवाह पढ़ी, तो सरप्राइज हो गई।
यह भी पढ़ें- वापस एंट्री लेंगी अर्चना गौतम!
उन्होंने आगे कहा कि पता नहीं किसने इस तरह की बातें फैलाई है। यह बात वायरल भी हो गई, हालांकि, मुझे बड़ी हंसी आई और मैंने कुछ स्टोरीज भी शेयर की हैं। यह बिलकुल भी सच नहीं है। यह आइडिया सही है कि मैं टेक्नोलॉजी के जरिए सेल्फ प्रेगनेंट हो जाऊं और जैसे बच्चे की ख्वाहिश है, वो पूरी कर पाऊं। मैं सेरोगेसी के जरिए, तो नहीं बच्चा नहीं बच्चा चाहूंगी। मैं खुद इतनी फिट हूं कि बच्चा पैदा कर सकती हूं।
हालांकि आगे एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कैसा बच्चा चाहिए। कनिष्क ने कहा 'वो अपने बच्चे की ग्रीन या ब्लू कलर की आंखे चाहती हैं। अगर मुझे ब्लू आंखों वाला फॉरेनर बच्चा भी चाहिए, तो मुझे परिवार की तरफ से सिग्नल मिल चुका है। भारत में तो मैं अपने सांवले रंग के लिए कितना कुछ सुना। अगर मैं किसी फिरंग बच्चे की ख्वाहिश रखूं, तो भी इसमें कोई बुराई नहीं है।'
इससे पहले एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर प्रग्नेंसी को लेकर सफाई दी थी। कनिष्का ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'मैं सेल्फ मैरिड की तरह सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं हूं। यह बस यूएसए का शानदार पिज्जा, बर्गर है, जिसकी वजह से मेरा वजन बढ़ गया है। लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं। मैं, यहां एंजॉय कर रही हूं।' कनिष्का इस समय अमेरिका के न्यूयॉर्क में वैकेशन का आनंद ले रही हैं।
यह भी पढ़ें- 'सांवरिया' गाने में 'न्यूड सीन' देने के लिए रणबीर ने लिए थे 70 टेक
Published on:
10 Nov 2022 11:16 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
