
karan johar
कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' नई इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो के हर एपिसोड में नए मेहमान शामिल होते है। इस बार इसबार काजोल और करण जौहर की जोड़ी खूब धमाल मचाने वाली है। सोशल मीडिया पर शो के शूटिंग फोटोज पहले ही वायरल हो चुके हैं अब एपिसोड के वीडियोज वायरल हो रहे हैं। जिसमें कपिल शर्मा, काजोल और करण जौहर के साथ जमकर मस्ती करने दिख रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में काजोल अपनी और करण जौहर की पहली मुलाकात के बारे में बात कर रही हैं। वीडियो में कपिल शर्मा के पूछने पर काजोल बताती हैं कि पहली बार वो करण से एक पार्टी में मिली थीं। यहां करण को देखकर वो खूब हंसी थीं। दरअसल करण डिस्को पार्टी में थ्री-पीस सूट पहनकर पहुंचे थे। उनका लुक देखकर काजोल को बहुत हंसी आई थी।
इस वीडियो में कपिल शर्मा ने करण से पूछा- 'आपके बारे में एक अफवाह है कि आप ट्रेवलिंग पर बड़े-बड़े 5,6 बैग लेकर जाते हैं। इसमें जो सबसे बड़ा बैग होता है उसमें सिर्फ आपके अंडरवियर होते हैं? इसके जवाब में करण ने कहा, 'ये अंदर की बात हैं लेकिन मुझे कलरफुल अंडरवियर्स काफी पसंद हैं।' आपको बता दें कि यह शो इन दिनों टीआरपी लिस्ट में सबसे टॉप पर चल रहा है।
Published on:
27 Apr 2019 08:43 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
