
KAPIL SHARMA
टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक, आज भला कौन सा सेलेब है जो फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा को नहीं जानता है। बल्कि यूं कहें तो इंडस्ट्री का आधे से ज्यादा स्टार उनके शो पर हाजिरी लगा चुका है। दरअसल द कपिल शर्मा शो की पॉपुलेरिटी इस कदर है कि सेलेब्स को अपने प्रमोशन के लिए उनके शो पर आना ही पड़ता है।
अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। इंडस्ट्री में बिना किसी गॉड फादर के आज वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं जो वाकई काबिले तारीफ है। ऐसा नहीं है कि उनकी जिंदगी में कोई उतार-चढ़ाव नहीं आए होगें। इसके बावजूद आज वो इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि लोग अब उनपर बायोपिक बनाने जा रहे हैं। जी हां, कॉमेडियन पर अब एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है।
प्रोड्यूसर महावीर जैन ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की बायोपिक की अनांउसमेंट की है। इस फिल्म के नाम की भी घोषणा कर दी गई है। इसका नाम 'फनकार' होगा। लायका प्रोडक्शन्स के अंतरगत यह फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा करने वाले हैं।
दरअसल कपिल शर्मा एक मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखते हैं। जिंदगी में कई सारी मुसीबतें, डिप्रेशन, लड़ाई-झगड़ें, गरीबी देखने के बाद आज वो इस मुकाम पर हैं जहां हर कोई उनके जोक्स पर हंसता हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भी कपिल शर्मा ने अपने जिंदगी और स्ट्रगल के दिनों के बारे में कई सारी बातें साझा की हैं।
इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि द कपिल शर्मा शो में अर्चना सिंह की इतनी खिचाईं करने वाले कपिल शर्मा की खुद अर्चना ने काफी मदद की है। उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ हूं उसमें अर्चना जी का बहुत बड़ा हाथ है।
Published on:
14 Jan 2022 11:59 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
