26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल के नाम एक्स गर्लफ्रेंड की बहन का Open Letter! कहा, ‘शराब के नशे में न आएं आप’

नीति ने अपने खत के कैप्शन में लिखा है 'कपिल, आपके लिए दिल से एक खत'। उन्होंने आगे लिखा, 'पिछले 4-5 दिनों से कई लोग हमपर गलत इल्जाम लगा रहे हैं।'

4 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Apr 11, 2018

kapil

kapil

कॉमेडियन कपिल शर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। उनके ट्विटर हैंडल से अभद्र भाषा वाले ट्वीट के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई नया Twist आ जाता है। अब उनकी एक्स मैनेजर नीति सिमोस ने कपिल शर्मा के नाम एक ओपन लेटर लिखा है। इस खत में नीति ने अपना पक्ष रखा है और बताया है कि कपिल शराब और कुछ लोगों के बहकावे में आकर इस तरह से बर्ताव कर रहे हैं। नीति ने लेटर में कपिल से उनकी मदद करने की गुजारिश भी की है।

नीति ने अपने खत के कैप्शन में लिखा है, 'कपिल, आपके लिए दिल से एक खत। पिछले 4-5 दिनों से कई लोग हमपर गलत इल्जाम लगा रहे हैं।'

कपिल के पास कोई सबूत नहीं
नीति ने लिखा, 'इस मामले में सबसे आसान तो यही होता कि हम उसी भाषा का इस्तेमाल करते जिसका आप ने किया और हमारी लीगल टीम आपके और आपके प्रवक्ता के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजती, लेकिन ये बात आप भी जानते हैं कि आपने जो भी आरोप लगाए हैं वो आरोप न तो सच हैं और न ही आपके पास उन आरोपों का कोई सबूत है।'

कपिल ने मदद मांगी थी
नीति ने अपने लेटर में आगे लिखा, 'आपने खुद को इस स्थिति से निकालने के लिए हमें मैसेज और कॉल भी किए। हमसे अच्छे ढंग से बात की ताकि हम वापस आ जाएं और आपको इस अवस्था से बाहर निकालें जहां आप फंस चुके हैं। यही नहीं पिछले महीने आप हमारे घर भी आए जहां मेरा परिवार आपकी हालत देख कर भावुक हो गया। हम एक टीम और एक परिवार के तौर पर आपके पास वापस आने वाले थे और सब कुछ ठीक करना चाहते थे।'

शराब और कुछ लोगों के बहकावे में कपिल
नीति ने लेटर में लिखा है कि उनको यकीन है कि कपिल ने उनपर जो भी इल्जाम लगाए हैं वो शराब और कुछ लोगों के बहकावे में आकर लगाए हैं। उन्होंने लेटर में कहा कि हम आपकी बहुत फिक्र करते हैं।

हमेशा मदद की
कपिल को भाई कहते हुए नीति ने लिखा, 'हमें आपके डिप्रेशन के लिए दोषी ठहराया जा रहा है। लेकिन ये बात सिर्फ आपको पता है भईया, कि हम आपकी पिछले 1 साल से कितनी मदद कर रहे हैं।'

कपिल से शराब छोड़ने की गुजारिश
नीति ने लिखा है कि वो कपिल से मिलकर उनकी मदद करना चाहती हैं। उनका कहना है कि वो मीडिया, पुलिस और लीगल टीम की मौजूदगी में ही मुलाकात करेंगी ताकि फिर से कोई इल्जाम न लगा दिया जाए। मुलाकात के लिए नीति ने एक शर्त भी रखी। उन्होंने कहा, 'आप बस शराब के नशे में न आएं।'

मानसिक स्थिति ठीक नहीं
नीति ने लेटर के आखिर में लिखा, 'हमें लगता है कि इस वक्त आपकी मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि आप फैसला सुनाएं और इल्जाम लगाएं। दरअसल आपके आस पास के ‘दोस्त’ आपको बहका रहे हैं। जैसा कि आप पिछले महीने कहते हुए रो रहे थे कि आप फंस चुके हैं। हमें आपकी मदद करने दें क्योंकि हम आपसे प्यार करते हैं और सच में चाहते हैं कि आप खुश रहें।'

विवाद
कपिल हाल में ट्विटर पोस्ट के कारण भी सुर्खियों में आ गए । उन्होंने कुछ ऐसे पोस्ट जारी किए जिनमें अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ। इतना ही नहीं ट्विटर पोस्ट के बाद कपिल ने अपने एक्स मैनेजर नीति, प्रीति के अलावा एक पत्रकार के खिलाफ उनसे पैसों की उगाही और प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया। उन्होंने अपने आरोप में कहा कि इनकी वजह से उन्हें मानसिक और भावनात्मक पीड़ा से गुजरना पड़ा। कपिल ने अंधेरी पुलिस स्टेशन में उनसे 25 लाख रूपए मांगे जाने के आरोप में नीति, प्रीति और फिल्म पत्रकार विक्की लालवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उनका आरोप है कि पत्रकार ने पैसा न देने पर उनके खिलाफ डिजिटल मीडिया पर झूठी खबरें देने का सिलसिला शुरू कर दिया। बता दें यह आपत्तिजनक ट्वीट्स थोड़ी देर में डिलीट कर दिए गए थे। बाद में कपिल शर्मा ने इस बारे में फिर से ट्वीट कर कहा, 'मैंने जो भी लिखा था, अपने दिल से लिखा था। मेरी टीम ने ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए थे, लेकिन मैं इस बिकाऊ रिपोर्टर से डरने वाला नहीं हूं। वह महज कुछ रुपयों के लिए किसी के बारे में कुछ भी लिख सकता है, बेशर्म।'