
kapil sharma and his friends
टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कॅामेडियन कपिल शर्मा अब बदल गए हैं। जो कपिल कभी सिर्फ पॅाजीटिव बातें करते थे वह अब ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। हाल में कपिल के शो में काम कर चुकी उनकी खास दोस्त और कॅालेज में उनकी जूनियर रहीं सुगंधा मिश्रा से बातचीत की गई। सुगंधा ने उनको लेकर कई खास बातें बताईं।
सुगंधा ने कहा,' मैं उन्हें तब से जानती हूं जब वह कॉलेज में मेरे सीनियर हुआ करते थे। 12 वर्षों में मैंने कभी कपिल को ऐसे नहीं देखा जैसे वह आज हो गए हैं। लोग कपिल के बारे में मुझसे पूछते थे और मैं गर्व से कहती थी कि कपिल अभी भी वही हैं, हर किसी के लिए मददगार और देखभाल करने वाले। कपिल भैया कॅरियर में काफी उड़ान भर चुके हैं। भगवान ने उन्हें प्रतिभा के साथ उपहार दिया है और वह सभी सफलता और प्रेम के हकदार हैं। '
'लेकिन इस कपिल को मैं नहीं जानती । वह मुझे मुंबई में लेकर आए और मुझे अपने परिवार से मेरा कॅरियर बनाने की अनुमति मांगी। लेकिन वर्तमान में उनके द्वारा किए गए विकल्प के कारण उनकी हार हुई है। जब हम एक टीम थे, तो सब ठीक था, लेकिन वर्तमान विकल्पों के कारण सब खराब हो गया।'
सुगंधा ने आगे कहा,'जब हम सब एक साथ थे, हमें कभी नहीं लगा कि वह एक नकारात्मक पक्ष की तरफ जा रहे हैं। वास्तव में हम सब साथ बहुत ही सकारात्मक थे, लेकिन यह उनकी फिल्म 'फिरंगी' के समय से शुरू हुआ।'
जब सुगंधा से कपिल के शो में आने को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया,' आप जानते हैं कि हमारी पुरानी टीम कपिल के शो में वापस आना चाहती है, सुनील ग्रोवर , प्रीती, अली असगर और मैंने कई बार इसके बारे में बात की है। लेकिन तब कपिल एक बार सहमत हुए और फिर अचानक असहमत हो गए। इसलिए, हम उनकी मदद करने में सक्षम नहीं हैं। हम जबरदस्ती तो उनकी जिंदगी में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। मुझे सच में नहीं पता है कि उन्हें कैसे रोकना है। मैं अभी उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हूं। उन्हें मदद की जरुरत है। '
Updated on:
11 Apr 2018 11:09 am
Published on:
11 Apr 2018 10:26 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
