28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो क्लिक करने पर बुरी तरह भड़के कपिल शर्मा, फोटोग्राफर्स को दी गंदी गाली, बोले- चलो यहां से निकलो सभी

कपिल शर्मा ने फोटोग्राफर्स के साथ की बद्तमीजी फोटोग्राफर्स को गाली देते हुए वीडियो हुआ वायरल

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Feb 22, 2021

kapil_sharma_video.jpg

Kapil Sharma Video

नई दिल्ली: कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। सोमवार को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से निकलते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान वह व्हीलचेयर पर बैठे हुए नजर आए। कपिल को व्हीलचेयर पर देख हर कोई हैरान रह गया। उनके फैंस भी काफी परेशान हो गए और उनके स्वस्थ होने की कामना करने लगे। लेकिन अब कपिल का एक वीडियो (Kapil Sharma Video) सामने आया है, जिसमें वह फोटोग्राफर्स को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं।

Sunny Leone ने एक बार फिर बोल्ड फोटोशूट से बटोरीं सुर्खियां, स्विमिंग पूल में दिए हॉट पोज़

दरअसल, कपिल जब मुंबई एयरपोर्ट से निकलते हैं तो फोटोग्राफर्स उनके पीछे चलने लगते हैं और उनकी फोटो क्लिक करने लगते हैं। इस दौरान फोटोग्राफर्स कपिल से उनका हाल-चाल भी पूछते हैं। फोटोग्राफर्स कहते हैं- कप‍िल सर कैसे हैं? उसके बाद फोटोग्राफर्स कपिल को बताते हैं कि सर रिकॉर्ड कर रहे हैं। लेकिन कपिल का मूड काफी खराब लग रहा था। वह फोटोग्राफर्स को काफी रूड आवाज में कहते हैं- चलो यहां से निकलो सभी। इसके बाद कपिल आगे निकलते हुए कहते हैं- उल्लू के पट्ठे।

कपिल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- अकड़ निकली नहीं है कपिल की। इसका शो देखना बंद कर देना चाहिए। एक ने लिखा- ये इंसान तो मुझे पहले से ही घमंडी लगता था। एक ने लिखा- ईगो देखो जैसे ये घर चलाता है मीडियो के। मीडिया वाले भी क्यों पीछे-पीछे। नहीं जाओ अक्ल आ जाएगी। मीडिया ही आपको बनाती है आपको उनकी वैल्यू नहीं। शर्म की बात है।

सैफ अली खान की पहली शादी में 11 साल की बच्ची थी Kareena Kapoor, शादी पर यूं दी थी बधाई!

वहीं, कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कपिल का समर्थन किया। लोगों का कहना था कि वह बीमार हैं और व्हीलचेयर पर बैठकर जा रहे हैं। ऐसे में उनकी फोटो खींचने पर किसी को भी गुस्सा आ जाएगा। बता दें कि इसी महीने कपिल शर्मा के घर पर खुशियों ने दस्तक दी है। वह दूसरी बार पापा बने थे। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया था। इसकी जानकारी खुद कपिल ने ट्विटर पर शेयर की थी।