TV न्यूज

कपिल शर्मा करना चाहते थे आत्महत्या, इंटरव्यू में किया खुलासा

Kapil Sharma Wanted to Commit Suicide: कपिल शर्मा ने अपने हाल के एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह आत्महत्या करना चाहते थे। इसके पीछे की वजह बताते हुए कपिल ने कहा कि जब सब कुछ अच्छा चल रहा था तब मुझे बुरी आदतों ने घेर लिया। इसकी वजह से मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कपिल ने बताया कि इस दौरान वह डिप्रेशन में भी आ गए थे।

2 min read
Mar 11, 2023
Kapil Sharma reveals in Interview, thoughts of suicide started coming in his mind

Kapil Sharma Wanted to Commit Suicide: कपिल शर्मा ने अपने हाल के एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह आत्महत्या करना चाहते थे। इसके पीछे की वजह बताते हुए कपिल ने कहा कि जब सब कुछ अच्छा चल रहा था तब मुझे बुरी आदतों ने घेर लिया। इसकी वजह से मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कपिल ने बताया कि इस दौरान वह डिप्रेशन में भी आ गए थे।

Kapil Sharma Wanted to Commit Suicide: कपिल शर्मा और उनकी कॉमेजी के लाखों फैंस हैं। लेकिन हर इंसान की जिंदगी में बुरा वक्त आता है। ऐसे ही कपिल शर्मा की जिंदगी में भी वो बुरा वक्त आया था और वो इस कदर मुसीबतों में उलझते चले गए कि उनके मन में सुसाइड तक के ख्याल आने लगे। 'द कपिल शर्मा शो' के ज़रिए दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाले टेलीविजन के बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा के जीवन में एक बार ऐसा मोड आया था, जब उन्हें ये लगने लगा था कि अब वह फिर कभी टीवी पर शो नहीं कर पाएंगे। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है।


कपिल को लग गई थी बुरी आदतें


कपिल शर्मा ने अपने जीवन में आज जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए उन्होंने खुब मेहनत की है। जीवन में जब सब कुछ अच्छा चल रहा था, तब कपिल ने शराब का सेवन करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद वो लगातार अपने करियर में नीचे गिर रहे थे। कपिल ने खुलासा किया कि किस तरह अपनी बुरी आदतों की वजह से उन्हें बहुत-सी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


नेगेटिव पब्लिसिटी के कारण डिप्रेशन में आ गए थे कपिल


दरअसल, कपिल का करियर का ग्राफ नीचे गिरने लगा था, जिसकी वजह से वह काफी घबरा गए। नेगेटिव पब्लिसिटी के कारण कपिल डिप्रेशन में आ गए थे और तब उनके मन में कई बार समंदर में छलांग लगाकर अपनी जान देने का ख्याल आया था। उन्हें उस दौरान ऐसा महसूस होता था, जैसे मानों पूरी दुनिया उन पर गोलियां चला रही है।

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा शो के चलते फ्लॉप हुई 'सेल्फी'? थिएटर मालिक का अक्षय पर फूटा गुस्सा


दिल में आते थे आत्महत्या के ख्याल


कपिल ने बताया कि जब वह डिप्रेशन में चल रहे थे तब स्टेज पर परफॉर्मेंस देने से भी डरने लगे थे और वो अपने डॉगी के साथ ऑफिस में बंद रहते थे। जब वह अपार्टमेंट में पहुंचते तो सामने बड़ा गहरा समुद्र देखकर उनके दिल में आता कि वह इसमें ही कूद जाएं।


शाहरुख खान बनकर आए मसीहा


कपिल जब इन सबसे गुजर रहे थे तो शाहरुख खान ने उनकी काफी मदद की थी और उन्हें इस मुसीबत से निकाला था। उस समय शाहरुख खान ने ही कपिल शर्मा के बुरे दौर में मसीहा बनकर आए थे। कपिल ने बताया कि शाहरुख खान ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से गाइड किया था और शराब के सेवन और उनकी घबराहट से उन्हें बाहर निकाला था। शाहरुख खान की मदद से वह अपने ट्रैक पर वापस आए। आपको बता दें, आज रात 9 बजे कपिल शर्मा एक न्यूज चैनल पर अपनी इस कहानी का खुलासा करेंगे।

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' को देखकर इमोशनल हो गये थे दक्षिण कोरियाई दर्शक, जानें क्या थी वजह

Published on:
11 Mar 2023 04:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर