
The Kapil Sharma going off Air
मुंबई। पाॅपुलर काॅमेडी शो ’द कपिल शर्मा शो’ ( The Kapil Sharma Show ) के कुछ समय के लिए बंद होने की खबरें कई दिनों से आ रही हैं। हालांकि इसके पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो पाया। अब खुद कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) ने अपने शो के ब्रेक को लेकर खुलासा कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस से चैट के दौरान कपिल ने इस राज से पर्दा हटा दिया।
’पत्नी के साथ घर पर रहना है’
दरअसल, गुरुवार को कपिल शर्मा ने ट्वीटर पर फैंस के साथ बातचीत की। इस दौरान कपिल ने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। इन्हीं में से एक सवाल था,’आप शो को ऑफ एयर क्यों कर रहे हैं?’ इस पर कपिल ने बताया कि मेरी पत्नी के दूसरे बेबी के चलते मुझे उनके साथ घर पर रहना है। इसके साथ ही कपिल के दूसरे बच्चे को लेकर चल रही खबरें भी पुष्ट हो गईं। इसी बातचीत में एक फैन ने पूछा कि वह अपनी बेटी अनायरा के लिए क्या चाहते हैं, भाई या बहन? इस पर कपिल ने जवाब दिया कि लड़का हो या लड़की, तंदरुस्त होना चाहिए।
रिपीट एपिसोड होंगे टेलिकास्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड प्रसारित नहीं होंगे, तब पुराने एपिसोड्स दिखाए जाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि नई फिल्मों के रिलीज नहीं होने के चलते भी शो को थोड़े समय के लिए रोका गया है। साथ ही कपिल की वाइफ की दूसरी प्रेग्नेंसी है। दोनों कारणों से निर्माताओं ने शो को ऑफ एयर करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि कपिल ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर, 2018 को शादी की थी। दोनों का पहला बेबी एक साल बाद हुआ। इसका नाम अनायरा रखा गया है। अनायरा 1 साल की हो चुकी है। अब दोनों दूसरे बेबी के लिए एक्साइटेड हैं।
Published on:
28 Jan 2021 07:46 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
