
kapil-sharma-satire-on-media
कॉमेडियन Kapil Sharma को शो इन दिनों काफी पंसद किया जा रहा है। इस साल के शुरुआत से ही यह शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप शोज में शुमार है। हालांकि कपिल को फिर से मिली इस कामयाबी का सफर आसन नहीं था। पिछले साल शो से जुड़े हुए विवाद के बाद कपिल डिप्रेशन में चले गए थे जिसके बाद उन्होंने एक लंबा ब्रेक लिया था।
हालांकि आज भी कपिल को अपनी गलतियां याद है। हाल में मुंबई में एक ईवेटं में पहुंचे कपिल शर्मा अपने इन दिनों को याद करते हुए इमोशनल हो गए। कपिल ने कहा, 'इंसान गलतियों से काफी कुछ सीखता है। मैंने भी अपनी गलतियों से सीखा है। साथ ही ये तय किया है कि अब इन गलतियों को दोबारा नहीं दोहराना है।' कपिल ने आगे कहा,'उन सभी लोगों को शुक्रिया जो मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ रहे। मैंने हमेशा वही बातें की हैं जिनमें मैं यकीन रखता हूं लेकिन अब मैं पहले से ज्यादा सतर्क रहता हूं। एक सेलिब्रिटी होने के नाते मुझ पर कई जिम्मेदारियां हैं। मैं पहले से ज्यादा मैच्योर हो गया हूं और फालतू की बातें करने से बचता हूं।'
इस मौके पर कपिल शर्मा ने मीडिया पर निशाना भी साधते हुए कहा, 'मुझे हर निगेटिव चीजों से डर लगता है क्योंकि आजकल वही सबसे ज्यादा बेची जाती है। मीडिया में आजकल जो खबरें छपती हैं उनमें सच्चाई कम ही होती है। कुछ लोगों को मेरे बारे में सबकुछ पता है और कुछ लोगों को कुछ भी नहीं पता है।'
Published on:
17 Mar 2019 01:51 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
