2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘द कपिल शर्मा शो’ की न्यू एंट्री सुदेश लहरी के पास है आलीशान 4बीएचके घर, देखें नजारा

कॉमेडियन सुदेश लहरी ने हाल ही अपने मुंबई स्थित 4बीएचके अर्पाटमेंट का नजारा अपने मित्र और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और फैंस को दिखाया है। कृष्णा ने सुदेश के घर को 7 स्टार प्रॉपर्टी बताया है।

3 min read
Google source verification
sudesh_lehari_home_image_gallery.png

मुुंबई। कॉमेडियन सुदेश लहरी ने हाल ही अपने सोशल मीडिया पर मुंबई स्थित अपने शानदार अर्पाटमेंट की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। सुदेश के पास शहर में 4बीएचके अपार्टमेंट है। हाल ही उनके घर का नजारा लेने उनके साथी कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी आए। सुदेश के कृष्णा को घर दिखाने के दौरान दोनों के बीच बॉन्डिंग भी साफ दिखाई दी।

सुदेश के घर के एंट्रेस पर ही उनका रिकॉर्डिंंग स्टूडियो है। यहीं पर सुदेश के अलग-अलग शोज में जीते हुए अवॉर्डस भी रैक में सजाए गए हैं। इस कमरे की बड़ी खिड़की से शहर का नजारा भी शानदार दिखाई देता है।

सुदेश के अपार्टमेंट का लॉन्ज स्पेश भव्यता की फीलिंग देता है। कृष्णा इस स्पेश में लगे सोफे देखकर कहा कि ये तो '7 स्टार प्रॉपर्टी' जैसा लगता है। यहीं पर सुदेश ने प्रोजेक्टर भी लगवाया है, जिससे परिवार के लोग औ मित्र साथ बैठकर बड़ी स्क्रीन पर मूवी देखने का मजा ले सकें।

यह भी पढ़ें : भारती सिंह का छलका दर्द, बताया- गरीबी में गुजरे दिन, नमक से खाते थे रोटी

सुदेश के घर में हर चीज करीने से सजी नजर आती है। घर की डाइनिंग टेबल पर मिनिएचर चेयर्स देखकर कृष्णा भी उन्हें हाथ में लिए बिना नहीं रह पाए।

यह भी पढ़ें: क्या फिर से वापसी कर रहे 'द कपिल शर्मा' शो से हुई सुमोना चक्रवर्ती की छुट्टी?

सुदेश ने कृष्णा को अपना बैडरूम भी दिखाया। कृष्णा ने इसके इंटीरियर की भी तारीफ की। हालांकि घर की कुछ जगहों में अभी भी कुछ काम बचा हुआ है।

सुदेश ने इस दौरान कृष्णा को अपना शूज कलेक्शन भी दिखाया। सुदेश के कई सारे कलरफुल शूज हैं। इस पर कृष्णा ने मजाक में कहा कि ये सारे शूज उन्हें शोज के दौरान दर्शकों ने दिए हैं।

यहां देखें वीडियो

गौरतलब है कि जल्द ही कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' की वापसी होने वाली है। इसमें सुमोना चक्रवर्ती के अलावा सभी कलाकार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस शो में इस बार सुदेश लहरी भी नजर आएंगे। फैंस को उम्मीद है कि उनके आने से शो में चार चांद लग जाएंगे।

(Photos Credit : Sudesh Lehri Youtube Channel )