2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिन्नी से शादी के 3 महीने बाद कपिल ने खोला राज,बताया आखिर क्यों नहीं हो पा रही थी उनकी शादी

हाल में शो के दौरान कपिल ने बताया कि आखिर उनकी शादी में इतनी देर क्यों हो गई। कॉमेडियन ने यह खुलासा होली स्पेशल एपिसोड में किया।

2 min read
Google source verification
kapil-sharma-tell-in-holi-special-episode-whe-he-got-married-so-late

kapil-sharma-tell-in-holi-special-episode-whe-he-got-married-so-late

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कुछ महीनों पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। हाल में शो के दौरान कपिल ने बताया कि आखिर उनकी शादी में इतनी देर क्यों हो गई। कॉमेडियन ने यह खुलासा होली स्पेशल एपिसोड में किया।

इस एपिसोड में तीन हास्य कवि अंजुम रहबर, अरुण जैमिनी और प्रदीप चौबे ने शिरकत की। इस एपिसोड को वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपिल अपने शादी से जुड़ी बाते करते हुए नजर आ रहे हैँ। बातचीत के दौरान कपिल कहते हैं, 'जब मैं किसी लड़की को देखने जाता था, तो उसके माता-पिता पूछते थे, करते क्या हो। मैं कहता था कि कॉमेडी करता हूं। इस पर लड़की के माता-पिता पूछते थे कि वो तो ठीक है, हंसना-हंसाना चाहिए, लेकिन पैसा कमाने के लिए काम क्या करते हो।'

कपिल ने बताया कि इस वजह से वह हर बार रिजेक्ट कर दिए जाते थे। सभी को लगता था कि वो कॉमेडी कर अच्छा पैसा नहीं कमा सकते हैं। कपिल की इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी कवि और दर्शक हंसने लगते हैं।