20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुराने हिट शो के सीक्वल से वापसी करेंगे कपिल शर्मा! जानिए पूरी सच्चाई…

एक वेबसाइट के अनुसार कपिल ने खुद यह खुलासा किया है कि वह करीब दो महीनों के अंदर छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Aug 30, 2018

kapil sharma

kapil sharma

लंबे समय से लाइम लाइट से दूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की जल्द ही टीवी की दुनिया में वापसी हो सकती है। कपिल आखिरी बार अप्रैल में अपने कमबैक शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' में नजर आए थे। लेकिन सिर्फ तीन एपिसोड ऑनएयर होने के बाद यह शो ऑफएयर हो गया था। दरअसल दर्शकों को ये शो कुछ खास पसंद नहीं आया। साथ ही कपिल लगातार विवादों में फंसते जा रहे थे। शो कैंसिल होने से लेकर एक पत्रकार से गाली-गलौज के बाद कपिल की काफी फजीहत हुई थी। जिसके बाद से कपिल देश से बाहर वक्त गुजार रहे थे।

PHOTOS: 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2' की शूटिंग के बीच टाइगर- अनन्या जा रहे DANCE CLASSES

अक्टूबर से कर सकते हैं वापसी

एक वेबसाइट के अनुसार कपिल ने खुद यह खुलासा किया है कि वह करीब दो महीनों के अंदर छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे। चर्चा है कि कॉमेडियन के पुराने शो 'कॉमिडी नाइट्स विद कपिल' का निर्देशन कर चुके भारत कुकरेती ही इस शो का भी निर्देशन करेंगे। इसके शो का आधार प्योर कॉमिडी होगा ताकि अपने पुराने फॉर्मेट पर ही आगे बढ़े।

इस काम के लिए शाहरुख के साथ आई कपूर सिस्टर्स, जानें क्या है वजह...

जिम में बहा रहे हैं पसीना

कपिल अपने इस शो की तैयारी में जुट गए हैं। इन दिनों वह अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों कपिल की कुछ तस्वीरें मीडिया में काफी वायरल हुईं जिसमें उनके बढ़े वजन को साफ देखा जा सकता है। बताया जा रहा है इतने समय से कपिल भारत में नहीं थे और वो विदेश में खुद को समय दे रहे थे। इन दिनों वह अमृतसर में अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं।

सड़क 2' को लेकर संजय ने की बात, उनका रोल आलिया से इस तरह होगा कनेक्ट