2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेस्बियन लड़की की दास्तां सुन करण जौहर ने भी खोला खुद का यह राज, छलका दर्द

बिदिशा की कहानी सुनकर करण जौहर इमोशनल हो गए।

2 min read
Google source verification
Karan johar

Karan johar

करण जौहर इन दिनों टीवी पर भी सक्रिय हैं। वह इन दिनों रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं। हाल में इस शो पर कुछ ऐसा हुआ कि करण इमोशनल हो गए। दरअसल कोलकाता की एक लड़की बिदिशा मोहनता इस शो में पार्टिसिपेंट बनर आई। बिदिशा ने शो के दौरान बताया कि वह लेस्बियन है।

शो के दौरान सुनाई दास्तां:
शो के दौरान बिदिशा ने अपनी एक वीडियो भी दिखाई और बताया कि उनके परिजनों को एक लड़की के साथ उसका रिश्ता मंजूर नहीं है। इस वजह से उसे नफरत का शिकार होना पड़ा। बिदिशा की कहानी सुनकर करण जौहर इमोशनल हो गए।

छलका करण जौहर का दर्द:
इस प्रतियोगी की कहानी सुनने के बाद करण जौहर इमोशनल हो गए। करण ने इमोशनल होते हुए कहा,'जो लोग खुद को स्ट्रेट बताते हैं, वे असल में बहुत टेढ़े होते हैं। वहीं मलाइका अरोड़ा ने भी बिदिशा को सपोर्ट किया। मलाइका ने कहा, 'मैं यह कहना चाहूंगी कि मेरी कई फ्रेंड्स लेस्बियन हैं और मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं। खुद पर गर्व करो, तुम भले जो भी हो।'

लोग कहते थे लडकियों की तरह चलता हूं: करण
बिदिशा की कहानी सुनकर करण जौहर ने कहा,'बचपन में लोग मुझे कहते थे कि मैं लड़कियों की तरह चलता हूं। लेकिन मैं अपनी चाल नहीं बदल सका। हालांकि, मैं उनके सामने आगे बढ़ा, मैं अपने करियर में आगे बढ़ा, जिसने मुझे वह बनाया, जो आज मैं हूं। लोग कहते हैं लड़कियों की तरह मत रो। लड़कों की तरह चलो। यह सब बकवास है। तुम जैसे हो, वैसे ही रहो। खुद पर गर्व करो। मुझे अपने आप पर और अपनी पसंद पर गर्व है।'